किसानों के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी, किसानों को मिलें 2000 रुपये today Clear 2000 kishan yojna labh



 प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी राहत दी है। कोरोना महामारी के बीच देश के किसानों को पीएम ने एक बड़ा तोहफा दिया है। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी की गयी। पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में कई लोगों के रोजगार पर भी खासा असर पड़ा है। कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को बड़ी राहत दी है। किसानों को आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी कर दी गयी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये योजना की आठवीं किस्त जारी की। पीएम मोदी ने किसानों को उनके महत्वपूर्ण योगदान की तारीफ का और किसानों को धन्यवाद भी दिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी होने के बाद अब रजिस्टर्ड किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजे जाएंगे। इस योजना से 11 करोड़ से अधिक किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह रकम किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजी जाती है। हर चार माह के बाद कृषि मंत्रालय एक किस्त जारी करता है। इसकी आठवीं किस्त अप्रैल में जारी होनी थी लेकिन कोरोना के कारण मई माह में इसकी आठवीं किस्त जारी की गयी है। इस योजना के तहत अब तक 14 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजे जा चुके है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त की राशि आपके खाते में आई या नहीं इसे अब आप घर बैठे ही जान सकते हैं। इसके लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर सर्च करना होगा। वेबसाइट पर 'Farmers Corner'के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 'लाभार्थी सूची' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने इलाके से जुड़ी जानकारी जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद  'Get Report' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन को क्लिक करते ही स्क्रीन पर इस योजना की आठवीं किस्त का स्टेटस सामने आ जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।