मशरक में बकरी चराने गया युवक रेलवे बिजली पोल में सटने से झुलसा, सदर रेफर, Bihar Breaking News | Online News Update | Bihar ka news kaise dekhe

 

जहां उसकी पहचान कवलपुरा गांव निवासी मो सतार मियां का 17 वर्षीय पुत्र खुशबू दिन अली के रूप में हुई। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने बुरी तरह से झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

👉ग्रामीण व कवलपुरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी भाई दिनेश सिंह ने बताया कि युवक रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रहा था कि रेलवे ट्रेन चलाने के लगाए पोल से प्रवाहित विद्युत का झटका लग गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया।

✍️...मशरक (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र के मठिया गांव से गुजर रही मशरक महाराजगंज बड़ी रेल लाइन के किनारे शनिवार की शाम बकरी चरा रहा युवक रेलवे पोल से प्रवाहित बिजली के झटकें से बुरी तरह झुलस गया। जिसे गंभीर रूप से झुलसे अवस्था में पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान कवलपुरा गांव निवासी मो सतार मियां का 17 वर्षीय पुत्र खुशबू दिन अली के रूप में हुई। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने बुरी तरह से झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वही ग्रामीण व कवलपुरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी भाई दिनेश सिंह ने बताया कि युवक रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रहा था कि रेलवे ट्रेन चलाने के लगाए पोल से प्रवाहित विद्युत का झटका लग गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। गाव वालों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया।वही झुलसने की घटना सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।