कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पांच पुलिस पदाधिकारियों पर सारण एसपी ने की कार्रवाई,
छपरा : सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने पांच पुलिस पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की हैं। लॉकडाउन का अनुश्रवण कराने हेतु सारण एसपी द्वारा नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिस दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक पुरषोत्तम नारायण सिंह, असदुल इस्लाम, सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह, संजय कुमार-1, रामजी यादव अपने कर्तव्य से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए।
👉एसपी श्री सिंह ने कार्रवाई करते हुए कर्तव्य से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए सभी पुलिस पदाधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन जप्त करते हुए भविष्य के लिए उन्हें सख्त चेतावनी दी गई। साथ ही इसकी पुनरावृत्ति होने पर आगे उन पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निष्ठा पूर्वक लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सारण एसपी ने जिलावासियों से अपील किया कि वैश्विक महामारी से निपटने में आमजन पुलिस का सहयोग करें। आमजनों के सहयोग से ही इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। सभी लोग मास्क अवश्य पहने तथा आपस में शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए अपने घरों में ही रहें। केवल आवश्यक कार्य होने पर पर ही निर्धारित समय पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घरों से बाहर निकलें एवं सुरक्षित होकर कोई भी कार्य करें।


Comments
Post a Comment