अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र

*


सरकारी सत्र स्थलों पर लगेगा नि:शुल्क टीका*

*तीन कमरों का बनेगा टीकाकरण केंद्र*

*राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जारी किया निर्देश*

*छपरा (सारण) : छपरा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। अब 18 से 44 वर्ष तक के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल व कॉलेजों में टीकाकरण केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों का सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। इस आयुवर्ग के लाभार्थियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए टीकाकरण सत्र स्थल को कोविड 19 की जांच एवं उपचार किये जा रहे स्वास्थ्य संस्थान परिसर से अलग रखे जाने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण पूर्व से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों से अलग सरकारी स्कूल, कॉलेज आदि में आयोजित किया जाना है।*


👉 *टीकाकरण केंद्र को प्रतिदिन किया जायेगा सैनिटाइज:*

♦️ *प्रत्येक सत्र स्थल पर कम से कम तीन तीन कक्ष होगा। पहला कक्ष लाभार्थियों के टीका लेने प्रतीक्षालय कक्ष, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी के निगरानी के लिए बनाया जायेगा। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन सत्र स्थल को टीकाकरण कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व अनिवार्य रूप से सैनिटाइज कराना सुनिश्चित किया जाय। टीकाकरण दल के लिए पर्याप्त संख्या में ग्लॅब्स् मास्क, सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।*


👉 *मेडिकल कचरा निस्तारण का होगा प्रबंध:*

♦️ *लाभार्थियों के वेटिंग रूम, अवलोकन रूम में बैठने के लिए कुर्सी, पीने के पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। टीकाकरण के पश्चात् सत्र स्थल पर टीकाकरण जनित कचरों का निस्तारण बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के दिशा निर्देश के आलोक में प्रति दिन कराना सुनिश्चित किया जायेगा।*

👉 *जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करें :*

♦️ *पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि सरकारी स्कूलों, कॉलेजों में कोविड 19 टीकाकरण सत्र के आयोजन के लिए जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक सहयोग उपलब्ध प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाय। सभी बिन्दुओं के आलोक में लाभार्थिकों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय।*

👉 *इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें :*

*मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें*

*लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं*

*जरूरी नहीं हर सर्दी-खांसी कोरोना ही है, इसलिए, निर्भीक होकर सकारात्मक सोच के साथ कराएं जाँच*

*अधिक जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें*

*घर में सकारात्मक माहौल बनाएं और रचनात्मकता कार्य करें*

*साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं*

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।