छपरा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन वॉटरपार्क को किया गया सील
लॉक – डाउन का उल्लंघन करते हुए वीडियों हुआ था वायरल
🔷 वॉटरपार्क के प्रबंधक , मालिक , केयरटेकर एवं आयोजक के विरूद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी
छपरा (सारण) : मुफसिल थानान्तर्गत फोरलेन रोड स्थित वॉटरपार्क में शादी वर्षगांठ के आयोजन के दौरान लॉक – डाउन के नियमों का उल्लंघन करने से सम्बंधित वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने तत्क्षण संज्ञान लेते हुए मुफसिल थानाध्यक्ष को वायरल वीडियों के जाँच के निर्देश दिए गए । थानाध्यक्ष द्वारा वायरल वीडियों के जॉचोपरान्त 28 मई को मुफसिल थाना कांड सं0-240 / 21 दर्ज किया गया है तथा शनिवार को दण्डाधिकारी की उपस्थिति में अंचलाधिकारी , सदर एवं थानाध्यक्ष , मुफसिल थाना द्वारा वॉटरपार्क को सील कर दिया गया है । एसपी ने कहा कि सभी जिलावासियों से अपील है कि सभी मास्क जरूर पहनें तथा आपस में दो – गज की दूरी रखें । अपने – अपने घरों में ही रहें , केवल आकस्मिक परिस्थिति में बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय में लॉक – डाउन के नियमों का अनुपालन करते हुए बाहर निकलें ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें । आपके सहयोग से ही हमसब मिलकर इस वैश्विक महामारी से मुकाबला कर विजय प्राप्त कर सकते है ।

Comments
Post a Comment