छपरा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन वॉटरपार्क को किया गया सील

  


लॉक – डाउन का उल्लंघन करते हुए वीडियों हुआ था वायरल

🔷 वॉटरपार्क के प्रबंधक , मालिक , केयरटेकर एवं आयोजक के विरूद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी

छपरा (सारण) : मुफसिल थानान्तर्गत फोरलेन रोड स्थित वॉटरपार्क में शादी वर्षगांठ के आयोजन के दौरान लॉक – डाउन के नियमों का उल्लंघन करने से सम्बंधित वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने तत्क्षण संज्ञान लेते हुए मुफसिल थानाध्यक्ष को वायरल वीडियों के जाँच के निर्देश दिए गए । थानाध्यक्ष द्वारा वायरल वीडियों के जॉचोपरान्त 28 मई को मुफसिल थाना कांड सं0-240 / 21 दर्ज किया गया है तथा शनिवार को दण्डाधिकारी की उपस्थिति में अंचलाधिकारी , सदर एवं थानाध्यक्ष , मुफसिल थाना द्वारा वॉटरपार्क को सील कर दिया गया है । एसपी ने कहा कि सभी जिलावासियों से अपील है कि सभी मास्क जरूर पहनें तथा आपस में दो – गज की दूरी रखें । अपने – अपने घरों में ही रहें , केवल आकस्मिक परिस्थिति में बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय में लॉक – डाउन के नियमों का अनुपालन करते हुए बाहर निकलें ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें । आपके सहयोग से ही हमसब मिलकर इस वैश्विक महामारी से मुकाबला कर विजय प्राप्त कर सकते है ।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।