पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दो दिनों में तीन लोगों की हुई हत्या
*पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दो दिनों में तीन लोगों की हुई हत्या
*दो पहले दो लोगों की गला रेतकर हुई थी हत्या*
*घटना की सूचना मिलते जांच करने पहुंची बनियापुर थाने की पुलिस*
*छपरा (सारण) : छपरा जिले के बनियापुर में तीन दिनों में तीन लोगों की हत्या से इलाके में दहशत का महौल कायम हो गया है। वहीं लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर नयका पुल से दक्षिण सती स्थान के समीप मंगलवार की अहले सुबह नीम के पेड़ से लटके युवक का शव बरामद किया गया।जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृत युवक पैगम्बरपुर निवासी 29 वर्षीय ईद महम्मद बताया जाता है।जो पैगम्बरपुर बाजार पर ही नाई का काम करता था।मृत युवक सोमवार की रात्रि आठ बजे के करीब दावा लेने के लिये घर से बाहर निकला था।लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है की अपराधियों द्वारा युवक की गला दबाकर हत्या की गई है और आत्महत्या का रूप देने के लिये पेड़ से शव को लटकाया गया है।मामले की सूचना पर बनियापुर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँच जांच-पड़ताल में जुटे है।स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाने की मांग की जा रही है।वही वरीय पदाधिकारी नही पहुँचते तब तक लोगों ने शव को पेड़ से उतरने से मना कर दिया है।मालूम हो कि गत रविवार को बनियापुर के मझवलिया नहर पुल के समीप मझवलिया निवासी रामेश्वर प्रसाद उर्फ दिलीप प्रसाद एवं हरिहरपुर निवासी निजामुदीन मंसूरी की अपराधियों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी थी।इस बीच एक और युवक की हत्या कर दी गई। दो दिनों के अंदर थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या से तहलका मच गया है।*

Comments
Post a Comment