छपरा में अवैध बालू की धुलाई करने वालो 27 ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार
छपरा (सारण) : सारण जिले में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा शुक्रवार की रात्रि में विशेष अभियान चलाया गया। बालू के अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने के लिए पूर्व से चल रहे अभियान की कड़ी में जिलान्तर्गत मुख्य मार्गों एवं चेकपोस्टों पर चेकिंग लगाकर अवैध वाहनों को जप्त किया गया है । इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , मढ़ौरा सोनपुर , पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय और पुलिस उपाधीक्षक, परिक्ष्यमान समेत दस थानों द्वारा गरखा , मुफसिल , डोरीगंज , सोन्हो एवं शिवबच्चन चौक पर चेकिंग लगाया गया था । इस दौरान 27 ट्रकों को बालु सहित जप्त किया गया है। खनन विभाग तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जुर्माना एवं प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है । इस दौरान दो ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
◼️ कुल जप्त ट्रक- 27
◼️ कुल प्राथमिकी दर्ज- 02
◼️ कुल गिरफतारी 02
👉 लगातार चल रहा है अभियान :
🪀 अवैध बालू खनन के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है । सारण जिला प्रशासन तथा पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी तथा इस में संलिप्त कारोबारियों , वाहनों , वाहन मालिकों एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Comments
Post a Comment