दुष्कर्म व छेड़खानी करने का लगाया आरोप,मुड़वां खास गांव में एक दूसरे पर दुष्कर्म तथा छेड़खानी किए जाने का आरोप

 

इसुआपुर:-स्थानीय थाना क्षेत्र के मुड़वां खास गांव में एक दूसरे पर दुष्कर्म तथा छेड़खानी किए जाने का आरोप लगाया गया है ।मुड़वा खास गांव की नईमा बीवी द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में उसी गांव के राम ईश्वर राम पर आरोप लगाया गया है कि उनकी 9 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर वे अपनी पलानी में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किए। जिसके चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए तथा बेटी की अस्मत बचाई। वहीं कथित तौर पर आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया। जिसे उनके पुत्र ने छुड़ाया। हालांकि इस बाबत पुत्र व स्थानीय बीडीसी सदस्य हरेराम कुमार राम का कहना है मेरे पिता की उम्र लगभग 72 साल है। राजनीतिक द्वेष के चलते विरोधियों द्वारा ऐसा घिनौना आरोप लगाया गया है। ताकि मेरी छवि धूमिल हो सके। वहीं राम ईश्वर राम द्वारा भी स्थानीय थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि गांव के अशरफ मियां, भुअर मियां, जलालुद्दीन मियां, इजराइल मियां, इशराईल मियां, नईम मियां तथा छोटन मियां मेरे बथान के पास शराब पी रहे थे। जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे साथ गाली गलौज तथा मारपीट की। साथ ही कहा गया कि केस करोगे तो जान से मार देंगे। जख्मी हालत में लोगों ने मुझे सीएचसी इसुआपुर लाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मुझे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वहीं एक अन्य घटना में रामपुर अटौली गांव के हरेंद्र नट ने इसुआपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि वे मुड़वा खास गांव स्थित अपने बथान में थे। जहां उनकी दो पुत्रियां उनके रात का खाना लेकर आ रही थी कि इसी बीच बथान के पास मुड़वां खास गांव के शमशाद मियां उनकी पुत्री से छेड़खानी करने लगा। जिसके चिल्लाने पर मैं वहां पहुंचा तथा इसका विरोध किया। जिस पर शमशाद मियां तथा उसी गांव के हफिज मियां, मुमताज मियां, नन्हक मियां,नैमुद्दीन मियां, मुस्ताक मियां तथा फिरोज मियां ने मिलकर उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की तथा मारपीट किया। वहीं बक्से में रखे 12 हजार रुपए भी निकाल लिए। जख्मी हालत में मुझे लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी इसुआपुर लाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।



Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।