नगरा लॉकडाउन उल्लंघन में दो कपड़ा दुकान को किया गया सील, saran Bihar Breaking News today Breaking News Bihar

 

नगरा (सारण) : नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाज़ार में लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में दो कपड़ा दुकानों को शनिवार को सील किया गया। खोदाईबाग़ में लॉक डाउन के नियमो का पालन कराने के लिए खैरा थाना पुलिस द्वारा गश्त लगाया जा रहा था। इसी दौरान खोदाईबाग बाजार में दो कपड़ा दुकानदारों द्वारा कपड़े का बिक्री किया जा रहा था जिसके कारण उक्त दुकान को शनिवार को सील कर दिया गया। इस बाबत अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि हर हाल में कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करना पड़ेगा। यदि इसका उल्लंघन करते हुए किसी भी दुकानदार को पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उक्त दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर अपनी दुकान संचालित कर रहे थे। इसलिए इनके दुकानों को सील करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त दुकानदार खोदाई बाग निवासी बिनोद साह एवं अनिल साह बताए जाते है। दुकानों को सील करने के दौरान नगरा अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा , खैरा थाना के एसआई रेशम लाल सिंह , ए एस आई आफताब आलम, जवान राजेन्द्र कुमार सिंह , गृजेश कुमार सिंह , सुमन्त कुमार सिंह , रोहित कुमार , बीएचजी विक्रमा प्रसाद ,ग्रमीण पुलिस धीरज पासवान तथा पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।