मढ़ौरा में टेंट का सामान लदा पिकअप पलटा कोई हताहत नहीं
छपरा//मढ़ौरा (सारण) : मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वो पकहां में एक पिकअप पलट गया। अच्छी खबर यह रही कि पिकअप में सवार चालक एवं अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पिकअप टेंट का सामान लादकर आ रहा था तभी पकहां में पलट गया। लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि मढ़ौरा स्टेशन से सटे पकहां का निर्माण पीसीसी सड़क के रुप में हो गया है पुर्व में बाढ़ के वजह से यह सड़क पुरी तरह टुट गयी और टुकड़ों में अलग अलग हो गया है अवांरी गांव जाने के लिए के लिए एक मात्र इस सड़क के टुटने से सभी तरह के वाहनों को काफी कठीनाई होती थी और सड़क निर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है यह समस्या बनी थी सुबह लगातार वर्षा होने के दौरान पीकअप वाहन टेंट लादकर उस रास्ते से गुजर रहा था कि अचानक मिट्टी धंसने से पिकअप पलट गया और लेकिन चालक व एक अन्य व्यक्ति बालबाल बच गये कोई घायल नहीं हुआ ।

Comments
Post a Comment