छपरा में नकली जेवर के बदले असली पर करना चाहती थी हाथ साफ, लोगों ने जेवर देखे तो लोहे के निकले
छपरा (सारण) : सारण के रसूलपुर बाजार पर डॉक्टर के यहां इलाज कराने आईमहिला के साथ नकली गहने के साथ हेराफेरी करती
सारण के रसूलपुर बाजार पर डॉक्टर के यहां इलाज कराने आई महिला के साथ नकली गहने के साथ हेराफेरी करती दो महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के भजौना श्रीरामपुर गांव की कुन्ती देवी छोटन डॉक्टर के यहां इलाज कराने आई थी। यहीं से दो महिलाएं इनके पीछे पड़ गईं।
उनमें से एक महिला ने कुंती देवी से कहा कि उनके साथ आई महिला अपनी सौतन का गहना चोरी करके लाई है और उसके पास टेम्पू का किराया देने के लिए भी पैसा नहीं है, इसलिए वह उसे सौ दो सौ रुपया दे दे। उक्त महिला द्वारा मना करने पर पुनः ठग महिला उसके पीछे पड़ गई और कहने लगी कि वह उसके द्वारा लाई हसुली, नथिया, झुमके, टीका ले ले और अपने शरीर पर पहने नाक, कान, और पैर के सभी गहने और पैसे दे दे, लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं थी और वह दवा लेने के लिए बैधनाथ दवा दुकान पर पहुंच गई।
गर्भवती स्त्री को कितनी कैलोरी की आवश्यकता होती हैं ? objective Question With Answer , Home Science class 12th Bihar Board ! grih vigyan class 12th objective Question And Answer 2021-2022
महिला का पीछा करती हुई दोनों ठग महिलाएं भी पहुंच गईं।दवा दुकान के पास मौजूद
लोगों को तीनों औरतों की बात सुनकर शक हुआ और गहने की जांच की तो पता चला कि सभी
गहने लोहे के बने हैं और उस पर सोने के जैसी धातु की लेप चढ़ी है। इस बात की सूचना ग्रामीणों
ने स्थानीय थाने को दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस दोनों महिला ठगों को पकड़कर थाने
लाई। स्थानीय थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार भारती ने बताया कि दोनों महिलाओं से
पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इनके गिरोह का पता लगा लिया जाएगा।


Comments
Post a Comment