Posts

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

Image
नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा; अंतिम दर्शन के लिए PM मोदी शाम को मुंबई जाएंगे * 👉4-5 दिन पहले काफी रिकवर किया था, कोरोना और निमोनिया दोनों से लड़ीं * * 👉ये वसंत हमसे रूठ गया, सदा के लिए... भारत ने अपना रतन खो दिया... लताजी नहीं रहीं। ये सरस्वती का सुर विराम है। * उमर 92 साल हो चली थी। कोरोना और निमोनिया से 29 दिन लड़ीं भी, लेकिन आखिरकार रविवार सुबह सवा आठ बजे हम सबको, देश को, दुनिया को ना कह गईं। इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। लताजी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। देशभर में झंडा आधा झुका रहेगा। पार्थिव देह को दोपहर 12 बजे प्रभु कुंज स्थित घर पर ले जाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शाम 5 बजे मुंबई पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन करेंगे। अंतिम संस्कार आज शाम शिवाजी पार्क के श्मशान में किया जाएगा। शाम साढ़े छह बजे। लताजी की कोरोना रिपोर्ट 8 जनवरी को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि भर्ती होने की खबर भी दो दिन बाद, यानी 10 जनवरी को सामने आई। * 👉सुबह 8.12 बजे लता जी ने अंतिम सां...

मशरक में बकरी चराने गया युवक रेलवे बिजली पोल में सटने से झुलसा, सदर रेफर, Bihar Breaking News | Online News Update | Bihar ka news kaise dekhe

Image
  जहां उसकी पहचान कवलपुरा गांव निवासी मो सतार मियां का 17 वर्षीय पुत्र खुशबू दिन अली के रूप में हुई। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने बुरी तरह से झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। 👉ग्रामीण व कवलपुरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी भाई दिनेश सिंह ने बताया कि युवक रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रहा था कि रेलवे ट्रेन चलाने के लगाए पोल से प्रवाहित विद्युत का झटका लग गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। ✍️...मशरक (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र के मठिया गांव से गुजर रही मशरक महाराजगंज बड़ी रेल लाइन के किनारे शनिवार की शाम बकरी चरा रहा युवक रेलवे पोल से प्रवाहित बिजली के झटकें से बुरी तरह झुलस गया। जिसे गंभीर रूप से झुलसे अवस्था में पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान कवलपुरा गांव निवासी मो सतार मियां का 17 वर्षीय पुत्र खुशबू दिन अली के रूप में हुई। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने बुरी तरह से झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया...

नगरा लॉकडाउन उल्लंघन में दो कपड़ा दुकान को किया गया सील, saran Bihar Breaking News today Breaking News Bihar

Image
  नगरा (सारण) : नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाज़ार में लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में दो कपड़ा दुकानों को शनिवार को सील किया गया। खोदाईबाग़ में लॉक डाउन के नियमो का पालन कराने के लिए खैरा थाना पुलिस द्वारा गश्त लगाया जा रहा था। इसी दौरान खोदाईबाग बाजार में दो कपड़ा दुकानदारों द्वारा कपड़े का बिक्री किया जा रहा था जिसके कारण उक्त दुकान को शनिवार को सील कर दिया गया। इस बाबत अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि हर हाल में कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करना पड़ेगा। यदि इसका उल्लंघन करते हुए किसी भी दुकानदार को पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उक्त दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर अपनी दुकान संचालित कर रहे थे। इसलिए इनके दुकानों को सील करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त दुकानदार खोदाई बाग निवासी बिनोद साह एवं अनिल साह बताए जाते है। दुकानों को सील करने के दौरान नगरा अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा , खैरा थाना के एसआई रेशम लाल सिंह , ए एस आई आफताब आलम, जवान राजेन्द्र कुमार सिंह , गृजेश कुमार सिंह , सुमन्त कुमार सिंह , रोहित कुमार ,...

छपरा में अवैध बालू की धुलाई करने वालो 27 ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार

Image
 छपरा (सारण) : सारण जिले में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा शुक्रवार की रात्रि में विशेष अभियान चलाया गया। बालू के अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने के लिए पूर्व से चल रहे अभियान की कड़ी में जिलान्तर्गत मुख्य मार्गों एवं चेकपोस्टों पर चेकिंग लगाकर अवैध वाहनों को जप्त किया गया है । इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , मढ़ौरा सोनपुर , पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय और पुलिस उपाधीक्षक, परिक्ष्यमान समेत दस थानों द्वारा गरखा , मुफसिल , डोरीगंज , सोन्हो एवं शिवबच्चन चौक पर चेकिंग लगाया गया था । इस दौरान 27 ट्रकों को बालु सहित जप्त किया गया है। खनन विभाग तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जुर्माना एवं प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है । इस दौरान दो ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है । ◼️ कुल जप्त ट्रक- 27 ◼️ कुल प्राथमिकी दर्ज- 02 ◼️ कुल गिरफतारी 02 👉 लगातार चल रहा है अभियान :  🪀 अवैध बालू खनन के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है । सारण जिला प्रशासन त...

पानापुर गंडक नदी के किनारे बसे तरबूज किसान बेहाल, लाखो रुपये के तरबूज,लौकी, खीरा,गंडक नदी मे डूबा saran khabar

Image
✍️...पानापुर (सारण) : गंडक नदी के किनारे बसे तरबूज किसानो का हाल बेहाल हो गया है। कई किसान और उनके परिवार छाती पीट-पीटकर रो रहे है कि अब साहूकारो का पैसा कहां से चुकायेगे।कारण है शनिवार को आचानक गंडक नदी मे बढ़ते जलस्तर और सैकड़ो एकड़ मे लगे तरबूज,लौकी,खीरा तथा नेनुआ के फसल का डूबना।शनिवार को गंडक नदी के जलस्तर मे हो रहे वृद्धि के दर्जनो किसानो के सैकड़ो एकड़ मे लगे लाखो रूपये मूल्य के तरबूज, लौकी तथा खतरा का फसल डूब गया। जिससे सभी किसान तथा उनके परिवार को समझ नही आ रहा है कि अब क्या करे।समय से पहले नदी मे पानी आने के कारण नदी मे चारो ओर केवल तरबूज,खीरा तथा लौकी ही बहता हुआ दिखाई दे रहा है। 👉 साहूकारो से ब्याज पर रूपये लेकर करते है खेती : ◼️ थाना क्षेत्र के गंडक नदी के किनारे बसे बसहियाॅ,सोनवर्षा, रामपुररुद्र, सारंगपुर के दर्जनो किसान साहूकारो से ब्याज पर रूपये लेकर सैकड़ो एकड़ मे तरबूज,लौकी आदी की खेती करते है तथा फसलो को बेचकर साहूकारो का ब्याज सहित रूपये वापस करते है।लेकिन कोविड मे हुए लॉकडाउन के कारण फसले समय से नही बिक सके और ना ही मंडी मे जा सके।और ऊपर से समय से पहले पानी आकर कि...

छपरा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन वॉटरपार्क को किया गया सील

Image
   लॉक – डाउन का उल्लंघन करते हुए वीडियों हुआ था वायरल 🔷 वॉटरपार्क के प्रबंधक , मालिक , केयरटेकर एवं आयोजक के विरूद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी छपरा (सारण) : मुफसिल थानान्तर्गत फोरलेन रोड स्थित वॉटरपार्क में शादी वर्षगांठ के आयोजन के दौरान लॉक – डाउन के नियमों का उल्लंघन करने से सम्बंधित वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने तत्क्षण संज्ञान लेते हुए मुफसिल थानाध्यक्ष को वायरल वीडियों के जाँच के निर्देश दिए गए । थानाध्यक्ष द्वारा वायरल वीडियों के जॉचोपरान्त 28 मई को मुफसिल थाना कांड सं0-240 / 21 दर्ज किया गया है तथा शनिवार को दण्डाधिकारी की उपस्थिति में अंचलाधिकारी , सदर एवं थानाध्यक्ष , मुफसिल थाना द्वारा वॉटरपार्क को सील कर दिया गया है । एसपी ने कहा कि सभी जिलावासियों से अपील है कि सभी मास्क जरूर पहनें तथा आपस में दो – गज की दूरी रखें । अपने – अपने घरों में ही रहें , केवल आकस्मिक परिस्थिति में बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय में लॉक – डाउन के नियमों का अनुपालन करते हुए बाहर निकलें ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें । आपके सहयोग से ही...

दो से तीन हफ्ते तक एक ही मास्क का उपयोग ब्लैक फंगस को देता है पनपने का मौका

Image
  हेल्थ मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया ने टैग किया एम्स के डॉ शरत चंद्रा का बयान 🔷 मास्क की स्वच्छता पर रखें ध्यान 👉 कोरोना से बचाव में मास्क का उपयोग बहुत जरूरी हो गया है। हममें से कई ऐसे लोग हैं जो एक ही मास्क का उपयोग कई दिनों तक करते हैं। ऐसे में हेल्थ मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया ने एम्स में न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ शरत चंद्रा का एक बयान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टैग किया है। जिसमें कहा गया है कि कोविड संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस नया नहीं है, लेकिन यह महामारी के मुताबिक कभी बढ़ा नहीं है। अगर दो या तीन हफ्तों तक कोई भी एक ही मास्क का प्रयोग करता है तो उसमें ब्लैक फंगस के पनपने की आशंका बढ़ जाती है। 👉 मास्क और ब्लैक फंगस : ◼️ इस बीमारी में साफ सफाई का बहुत ध्यान रखना है कि जब हम मास्क पहनते हैं तो इसमें पसीना आता है, जिससे मास्क गीला हो जाता है। इस गीलेपन की वजह से फंगस पनपनता हैl इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपने मास्क को साफ रखें। अपने पास कई मास्क रखें। सात दिनों के लिए अलग-अलग सात मास्क रखेंl मास्क इस्तेमाल करने के बाद उन्हें धो दें और धूप में अच्छे से सुखा दें। इसके साथ ही अपने मुंह पर ...

मढ़ौरा में टेंट का सामान लदा पिकअप पलटा कोई हताहत नहीं

Image
छपरा//मढ़ौरा (सारण) : मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वो पकहां में एक पिकअप पलट गया। अच्छी खबर यह रही कि पिकअप में सवार चालक एवं अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पिकअप टेंट का सामान लादकर आ रहा था तभी पकहां में पलट गया। लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि मढ़ौरा स्टेशन से सटे पकहां का निर्माण पीसीसी सड़क के रुप में हो गया है पुर्व में बाढ़ के वजह से यह सड़क पुरी तरह टुट गयी और टुकड़ों में अलग अलग हो गया है अवांरी गांव जाने के लिए के लिए एक मात्र इस सड़क के टुटने से सभी तरह के वाहनों को काफी कठीनाई होती थी और सड़क निर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है यह समस्या बनी थी सुबह लगातार वर्षा होने के दौरान पीकअप वाहन टेंट लादकर उस रास्ते से गुजर रहा था कि अचानक मिट्टी धंसने से पिकअप पलट गया और लेकिन चालक व एक अन्य व्यक्ति बालबाल बच गये कोई घायल नहीं हुआ ।

15 जून से पहले शुरू हो सकती है पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, कोरोना के मामले कम होने के बाद शुरू हुआ मंथन

Image
15 जून से पहले शुरू हो सकती है पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, कोरोना के मामले कम होने के बाद शुरू हुआ मंथन  बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 15 जून से पहले शुरू हो सकती है. दरअसल 15 जून को बिहरा के लगभग ढ़ाई लाख पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. अगर इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो सरकार को अध्यादेश लाकर पंचायती राज कानून में संशोधन करना होगा. लेकिन सरकार के स्तर पर अभी अध्यादेश लाने की कोई तैयारी नहीं की गयी है. लिहाजा संभावना इस बात की बन रही है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. कोरोना के मामले कम होने से बढी संभावना दरअसल कोरोना के बढते संक्रमण के कारण ही बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया टाल दी गयी थी. लेकिन अब बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आयी है. कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं औऱ उम्मीद जतायी जा रही है कि जून के दूसरे सप्ताह तक बिहार में कोरोना की दूसरी लहर थम जायेगी. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग में सुगबुगाहट शुरू हुई है. हालांकि आय़ोग का कोई अधिकारी फिलहाल कुछ बोल...

बनियापुर में सुखे सेमर के डाल गिरने से निजी कम्पाउण्डर की मौत

Image
  सारण जिले के बनियापुर मुख्य बाजार में स्थित सेमर के पेड़ की सूखी डाल गिरने से निजी क्लिनिक में कार्यरत एक कंपाउंडर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सूत्रों के मुताबिक मृतक साहाजीपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी भूषण उपाध्याय के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उपाध्याय बताया गया। युवक प्रतिदिन की भांति अपने गांव हाफिजपुर से बनियापुर निजी दंत चिकित्सक के यहां ड्यूटी करने आ रहा था कि बाजार में स्थित सेमर का सूखी डाल उनके सर पर गिर गया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । SBI Bank set ! final exam ! स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ! क्लर्क परीक्षा 03-07-2005 ! हमेसा पूछे जाने वाले प्रश्न अभी हल करे बैंक परीक्षा ideal foundation online test series घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए शव को छपरा भेज दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया घर के सदस्यों ने बनियापुर पहुंच मृत शरीर को देखते ही बेसुध हो गए। परिजनों के चीत्कार से उपस्थित लोगों की भी आंखें नम हो गई ।वही प...

छपरा (सारण): छत में रिसाव के कारण भीग रहे खैरा थाना के सिरिस्ता के कागजात , फाइल को बचाने में पुलिस पदाधिकारी हकलान |din bhar ki khabre | saran ki khbare| bihar ki khabre | india news

Image
saran Breaking news | madhaura saran | aaj tak badi khabre| today breaking news| live news update | online news| aaj ki badi khabre | din bhar ki khabre | saran ki khbare| bihar ki khabre | india news  छपरा//मढ़ौरा (सारण) : मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वो पकहां में एक पिकअप पलट गया। अच्छी खबर यह रही कि पिकअप में सवार चालक एवं अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पिकअप टेंट का सामान लादकर आ रहा था तभी पकहां में पलट गया। लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि मढ़ौरा स्टेशन से सटे पकहां का निर्माण पीसीसी सड़क के रुप में हो गया है पुर्व में बाढ़ के वजह से यह सड़क पुरी तरह टुट गयी और टुकड़ों में अलग अलग हो गया है अवांरी गांव जाने के लिए के लिए एक मात्र इस सड़क के टुटने से सभी तरह के वाहनों को काफी कठीनाई होती थी और सड़क निर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है यह समस्या बनी थी सुबह लगातार वर्षा होने के दौरान पीकअप वाहन टेंट लादकर उस रास्ते से गुजर रहा था कि अचानक मिट्टी धंसने से पिकअप पलट गया और लेकिन चालक व एक अन्य व्य...

छपरा में नकली जेवर के बदले असली पर करना चाहती थी हाथ साफ, लोगों ने जेवर देखे तो लोहे के निकले

Image
छपरा (सारण) : सारण के रसूलपुर बाजार पर डॉक्टर के यहां इलाज कराने आईमहिला के साथ नकली गहने के साथ हेराफेरी करती   सारण के रसूलपुर बाजार पर डॉक्टर के यहां इलाज कराने आई महिला के साथ नकली गहने के साथ हेराफेरी करती दो महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के भजौना श्रीरामपुर गांव की कुन्ती देवी छोटन डॉक्टर के यहां इलाज कराने आई थी। यहीं से दो महिलाएं इनके पीछे पड़ गईं।  लड़कियों की शादी की उम्र कम-से-कम कितना होना चाहिए , unit V, Home Science Class 12th, Objective Question With Answer, Bihar Board Exam 2021-2022 उनमें से एक महिला ने कुंती देवी से कहा कि उनके साथ आई महिला अपनी सौतन का गहना चोरी करके लाई है और उसके पास टेम्पू का किराया देने के लिए भी पैसा नहीं है , इसलिए वह उसे सौ दो सौ रुपया दे दे। उक्त महिला द्वारा मना करने पर पुनः ठग महिला उसके पीछे पड़ गई और कहने लगी कि वह उसके द्वारा लाई हसुली , नथिया , झुमके , टीका ले ले और अपने शरीर पर पहने नाक , कान , और पैर के सभी गहने और पैसे दे दे , लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं थी औ...

कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पांच पुलिस पदाधिकारियों पर सारण एसपी ने की कार्रवाई,

Image
  छपरा : सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने पांच पुलिस पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की हैं। लॉकडाउन का अनुश्रवण कराने हेतु सारण एसपी द्वारा नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिस दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक पुरषोत्तम नारायण सिंह, असदुल इस्लाम, सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह, संजय कुमार-1, रामजी यादव अपने कर्तव्य से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। 👉एसपी श्री सिंह ने कार्रवाई करते हुए कर्तव्य से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए सभी पुलिस पदाधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन जप्त करते हुए भविष्य के लिए उन्हें सख्त चेतावनी दी गई। साथ ही इसकी पुनरावृत्ति होने पर आगे उन पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निष्ठा पूर्वक लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सारण एसपी ने जिलावासियों से अपील किया कि वैश्विक महामारी से निपटने में आमजन पुलिस का सहयोग करें। आमजनों के सहयोग से ही इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त किया जा ...

ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक है व्हाइट फंगस, पटना में चार नए मरीज मिले, जानें क्या हैं लक्षण और बचाव के उपाय

Image
  पटना:- राजधानी पटना में पहले कोरोना उसके बाद ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) ने तो आतंक मचा ही रखा था और अब व्हाइट फंगस नाम की इस बीमारी से अफरा तफरी मच गई है। व्हाइट फंगस को कैंडिडोसिस भी कहा जाता है। पटना में इस बिमारी के चार मरीज पिछले कुछ दिनों में मिले , इस नई बीमारी की दस्तक के बाद से ही पटना में अफरा तफरी मची हुई है। बता दें कि व्हाइट फंगस (कैंडिडोसिस) फेफड़ों के संक्रमण का मुख्य कारण है। फेफड़ों के अलावा ,  स्किन ,  नाखून ,  मुंह के अंदरूनी भाग ,  आमाशय और आंत ,  किडनी ,  गुप्तांग और ब्रेन आदि को भी संक्रमित करता है। पीएमसीएच में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ. एसएन सिंह के अनुसार अब तक ऐसे चार मरीज मिले जिनमें कोरोना जैसे लक्षण थे। पर वह कोरोना नहीं बल्कि व्हाइट फंगस से संक्रमित थे। मरीजों में कोरोना के तीनों टेस्ट रैपिड एंटीजन ,  रैपिड एंटीबॉडी और आरटी-पीसीआर निगेटिव थे। जांच होने पर सिर्फ एंटी फंगल दवाओं से ठीक हो गए। इसमें पटना के चर्चित सर्जन भी है जिन्हें एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। जांच से पता ...

कोरोना काल में भी शिशु स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का होगा संचालन

Image
  बीमार नवजात शिशु को एसएनसीयू में मिलेगी बेहतर सुविधा • एसएनसीयू से डिस्चार्ज शिशुओं का किया जाएगा फॉलोअप   छपरा:- कोविड- 19 वैश्विक महामारी के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत दी जाने वाली मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक सेवाओं को अनियमित होने के कारण शिशु स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस क्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड- 19 महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आरए एमसीएच+एन सेवाएं नियमित प्रदान की जानी है।   शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन कोरोना काल में भी किया जाएगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। कार्यपालक निदेशक ने जारी पत्र के माध्यम से एसएनसीयू में नवजात शिशु को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बीमार नवजात शिशुओं का एसएनसीयू में किया जाएगा देखभाल: कंटेनमेंट तथा बफर जोन में बीमार नवजात शिशुओं को निकटतम एसएनसीयू में चिकित्सकीय सुविधा प्रदान किया जाए...

दुष्कर्म व छेड़खानी करने का लगाया आरोप,मुड़वां खास गांव में एक दूसरे पर दुष्कर्म तथा छेड़खानी किए जाने का आरोप

Image
  इसुआपुर:-स्थानीय थाना क्षेत्र के मुड़वां खास गांव में एक दूसरे पर दुष्कर्म तथा छेड़खानी किए जाने का आरोप लगाया गया है ।मुड़वा खास गांव की नईमा बीवी द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में उसी गांव के राम ईश्वर राम पर आरोप लगाया गया है कि उनकी 9 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर वे अपनी पलानी में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किए। जिसके चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए तथा बेटी की अस्मत बचाई। वहीं कथित तौर पर आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया। जिसे उनके पुत्र ने छुड़ाया। हालांकि इस बाबत पुत्र व स्थानीय बीडीसी सदस्य हरेराम कुमार राम का कहना है मेरे पिता की उम्र लगभग 72 साल है। राजनीतिक द्वेष के चलते विरोधियों द्वारा ऐसा घिनौना आरोप लगाया गया है। ताकि मेरी छवि धूमिल हो सके। वहीं राम ईश्वर राम द्वारा भी स्थानीय थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि गांव के अशरफ मियां, भुअर मियां, जलालुद्दीन मियां, इजराइल मियां, इशराईल मियां, नईम मियां तथा छोटन मियां मेरे बथान के पास शराब पी रहे थे। जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे साथ गाली गलौज तथा मारपीट की। साथ...

बारातियों से भरी बोलेरो और पिकअप वैन में टक्कर, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Image
  तरैया, सारण। प्रखंड के रामबाग नहर पुल पर शुक्रवार की सुबह में बारातियों से भरी बोलेरो और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान बोलेरो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तरैया-मसरख मुख्य पथ एसएच 73 पर स्थित रामबाग नहर पुल के पास की बताई जाती हैं। जहां बकवां से नहर के रास्ते बरात लेकर लौट रही एक बोलेरो तरैया के तरफ से जा रही अचार लदे हुए पिकअप में ज़ोरदार टक्कर हो गई और पिकअप टर्निंग पर स्थित बिजली के खंभे को तोड़ते हुए पलट गई। वही बोलेरो लगभग 20 मीटर आगें जाकर पेड़ों से टकराई और उसमें सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरी निवासी किस्मत हुसैन, कुर्बान खान, कुदरत हुसैन, जियाउल हक एवं परशुराम मांझी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग दौड़े एवं गाड़ियों की स्थिति देखकर तुरंत ही स्थानीय थाने को सूचित किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ियों के अंदर फसे घायलों को बाहर निकाला गया तथा आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया गया।...

बिहार गजब है ! पत्नी से 20 साल छोटा पति है शिक्षक,बेटी से 06 महीने बड़ी मां है नियोजित शिक्षिका

Image
  पटना।बिहार में शिक्षक नियोजन के दौरान हुई गड़बड़ी की परतें अब एक एक करके खुल रही हैं।सरकार ने शिक्षकों के नियोजन से जुड़ा फोल्डर शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा,तो इस गड़बड़झाले की खबर हर जिले से सामने आने लगी।आपको यह जानकर हैरत होगी कि बिहार में ऐसे नियोजित शिक्षक भी सेवा दे रहे हैं,जिनकी उम्र अपनी पत्नी से 20 साल कम है।सबसे बड़ा अजूबा तो यह है कि बेटी से महज 06 माह बड़ी मां भी बिहार में नियोजित शिक्षिका है।इतना ही नहीं मुखिया जी की साली से लेकर पंचायत सचिव की बेटी तक का नियोजन शिक्षक के तौर पर खूब हुआ है। हम जो मामला आपको बता रहे हैं,वह बेगूसराय जिले से जुड़ा है।शिक्षक नियोजन में यहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पायी जा रही है।फर्जी शिक्षकों की पहचान के लिए सरकार ने नियोजन प्रक्रिया से जुड़ा दस्तावेज विभाग की वेबसाईट पर अपलोड करने को कहा है।अब गलत तरीके से नियोजित होने वाले शिक्षकों का पसीना छूट रहा है।विभाग ने पहले ही कहा है कि जिन शिक्षकों का फोल्डर अपलोड नहीं हुआ,उनकी सूची बनाकर एनआईसी की वेबसाइट पर डालें। 31 मई तक साल 2006-2015 के बीच नियोजित शिक्षकों को हर हाल में फोल्डर (शैक्...

भीड़ भाड़ को देखते हुए तरैया में बदला दुकानों के खुलने के समय, सीओ ने माइकिंग कर दिया निर्देश

Image
तरैया, सारण। प्रखंड में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने का समय एक बार फिर से बदल गया है और शुक्रवार को अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता द्वारा तरैया बाजार में माइकिंग करके यह जानकारी दी गई कि तरैया में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही खोली जा सकेंगी। बुधवार को मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी द्वारा तरैया बाजार का भ्रमण करने के बाद दुकानों को 10:00 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद कुछ दुकानदारों द्वारा तरैया बाजार के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने की बात कही गई क्योंकि यह नगर पंचायत या नगर परिषद नहीं है। इसका संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी श्री गुप्ता ने वरीय पदाधिकारियों से बात करके तरैया को ग्रामीण क्षेत्र मानते हुए दुकानों के खुलने का समय 8:00 बजे से 12:00 बजे तक बताया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के इस दौर में तरैया बाजार में हो रही भीड़ भाड़ को देखते हुए प्रशासन ने दुकानों के खुलने का समय सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित किया है। ज्ञातव्य हो कि बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में यह स्पष्ट लिखा गया है कि नगर पंचायत अथवा नगर परिषद के क्षेत्र में आने ...

चार बच्चों के बाप को ‘बुढ़ापे’ में लगा प्रेम रोग, सारी हदें पार कर दीं

Image
 कहते हैं प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है, न ही कोई बंधन होता है। यह मन से मन का मिलन है, लेकिन प्यार की इस दुनिया से अलग एक व्यावहारिक दुनिया भी है। जहां के अलग कायदे कानून भी हैं। मधुबनी में कुछ ऐसा ही हुआ। चार बच्चों के बाप को एक कथित नाबालिग से प्यार हो गया। कहें तो उसकी बेटी की उम्र की लड़की से। हद यह हो गई कि उसने आगे बढ़कर उससे शादी भी रचा ली। इसके बाद तो जैसे हंगाम हो गया। किसी ने इस शादी की सूचना चाइल्डलाइन को दे दी। चाइल्डलाइन ने स्थानीय पुलिस की मदद से अधेड़ को नई नवेली दुल्हन के साथ मधवापुर से पकड़ लिया। दुल्हन फिलहाल चाइल्डलाइन के संरक्षण में है, जबकि दुल्हा पुलिस की गिरफ्त में। दुल्हे का कहना है कि लड़की बालिग है। लड़की की मां भी उसे बालिग बता रही, लेकिन अब तक उसके बालिग होने का कोई प्रमाण पेश नहीं कर पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहरहाल, यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग का मामला भी बता रहे हैं, हालांकि, दुल्हा और दुल्हन की मां इससे इनकार कर रही हैं। दुल्हा सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरबा गां...

शव बहाने पर लगेगा जुर्माना, एसडीआरएफ व पीएसी टीमें करेंगी पेट्रोलिंग

Image
लखनऊ, 14 मई । उत्तर प्रदेश की नदियों में कोई भी शव बहाने पर योगी सरकार ने ​जुर्माना ठोकने का निर्देश जारी कर दिया है। सभी नदियों में एसडीआरएफ व पीएसी की टीमें नाव पर सवार होकर पेट्रोलिंग करेंगी। यह जानकारी शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने दी। हाल के दिनों में यहां ​की नदियों में सैकड़ों शव बहाने के मामले आने के बाद योगी सरकार हरकत में आ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सामान्य के अलावा कोविड मरीजों के भी शव नदी में बहाये गए हैं। नदियों में शवों के देखने के बाद सरकार ने कहा है कि यदि आवश्यक हो तो स्थानीय स्तर पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। बता दें कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में शवों को जलाया नहीं जाता, वहां जल प्रवाह (जल समाधि) की परम्परा है। लेकिन इन्हें भी अब इसे रोकना होगा। सरकार का मानना है कि यह जल और मनुष्य दोनों के लिए हानिकारक है।सरकार का कहना है कि नदी में शव अथवा मरे हुए जानवर बहाने से नदी प्रदूषित होती है एवं प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार नदियों को साफ करने के लिए विशेष कार्यक्रम भी चला रही है। नवनीत ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने इस सम्बंध में गृह विभाग, नगर विकास विभा...

चिराग पासवान भी कोरोना की चपेट में, होम क्‍वारंटीन में करा रहे इलाज

Image
चिराग पासवान भी कोरोना की चपेट में, होम क्‍वारंटीन में करा रहे इलाज  लोक जनशक्ति पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान को भी कोरोना हो गया है। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाते ही चिराग ने खुद को आइसोलेट कर लिया। इस वक्‍त होम क्‍वारंटीन में उनका इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार चिराग के इलाज के लिए डॉक्‍टरों की सलाह पर घर पर ही सारी व्‍यवस्‍था कर दी गई है।लोजपा के जिलाध्‍यक्ष इमाम गजाली ने चिराग को कोरोना होने की पुष्टि करते हुए बताया कि घर पर उनका बेहतर इलाज चल रहा है। उनकी सेहत पहले से कुछ बिगड़ी हुई है। डॉक्‍टर उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं। डॉक्‍टरों की सलाह पर चिराग का बेहतर इलाज हो रहा है। इस वक्‍त पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और छोटे-बड़े नेता चिराग की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। लोजपा प्रमुख के कोरोना पॉजिटिव होने से उनका परिवार और पार्टी के लोग काफी दु:खी है। ईश्‍वर से उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

गुरु शिष्या का रिश्ता हुआ तार-तार: लड़की को भगाकर ले जानेवाला महंत गिरफ्तार khabar lagatar

Image
 बेगूसराय। बेगूसराय में एक बार फिर गुरु शिष्या का रिश्ता कलंकित हुआ जहां गुरु ने अपने शिष्या को बहला फुसलाकर भगा ले ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद गुरु के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखी जा रही है। मामला बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव स्थित शांति गुरुकुल राघवेंद्र आश्रम की है। बताते चलें कि गुरुकुल के संचालक सह महंथ रामाधार चौरसिया पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने संबंधी एफआईआर कंचन देवी ने 23 अप्रैल को भगवानपुर थाने में मामला दर्ज कराई थी।इस आलोक में भगवानपुर थाने की पुलिस ने एस.आई अमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी कर पूर्वी चंपारण जिले के हिन्दू चकिया थाना क्षेत्र के चकिया गाँव के सुबोध चौरसिया के घर से आरोपित महंत व लड़की को बरामद किया।पीड़ित लड़की ने बताई कि महंत जी हमें बहला फुसलाकर पैसे व कथा वाचिका बनाने का प्रलोभन देकर हमें ले आए। मेरे साथ मारपीट भी किया गया व जबर्दस्ती करने की कोशिश की गई। पीड़िता की मां ने बताई कि महंथ जी मेरी बेटी को कथा वाचिका बनाने को बोले।मैंने मना कर दिया तो इसे बहला फुसलाकर लेकर भाग गए।

किसानों के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी, किसानों को मिलें 2000 रुपये today Clear 2000 kishan yojna labh

Image
 प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी राहत दी है। कोरोना महामारी के बीच देश के किसानों को पीएम ने एक बड़ा तोहफा दिया है। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी की गयी। पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में कई लोगों के रोजगार पर भी खासा असर पड़ा है। कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को बड़ी राहत दी है। किसानों को आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी कर दी गयी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये योजना की आठवीं किस्त जारी की। पीएम मोदी ने किसानों को उनके महत्वपूर्ण योगदान की तारीफ का और किसानों को धन्यवाद भी दिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी होने के बाद अब रजिस्टर्ड किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजे जाएंगे। इस योजना से 11 करोड़ से अधिक किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6000 रुपये की आ...

शादी के दूसरे दिन ही दूल्हे को हुआ कोरोना, 9 दिन बाद हॉस्पिटल में मौत

  कोरोना की दूसरी लहर से हर तरफ कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में शादी-विवाह का भी सीजन चल रहा है और लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना के कारण हो रही मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच शादी के दूसरे ही दिन दूल्हे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में उसकी मौत का मामला सामने आया है

अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र

Image
* सरकारी सत्र स्थलों पर लगेगा नि:शुल्क टीका * * तीन कमरों का बनेगा टीकाकरण केंद्र * * राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जारी किया निर्देश * * छपरा (सारण) : छपरा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। अब 18 से 44 वर्ष तक के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल व कॉलेजों में टीकाकरण केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों का सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। इस आयुवर्ग के लाभार्थियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए टीकाकरण सत्र स्थल को कोविड 19 की जांच एवं उपचार किये जा रहे स्वास्थ्य संस्थान परिसर से अलग रखे जाने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण पूर्व से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों से अलग सरकारी स्कूल, कॉलेज आदि में आयोजित...

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दो दिनों में तीन लोगों की हुई हत्या

Image
* पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दो दिनों में तीन लोगों की हुई हत्या * दो पहले दो लोगों की गला रेतकर हुई थी हत्या * * घटना की सूचना मिलते जांच करने पहुंची बनियापुर थाने की पुलिस * * छपरा (सारण) : छपरा जिले के बनियापुर में तीन दिनों में तीन लोगों की हत्या से इलाके में दहशत का महौल कायम हो गया है। वहीं लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।  बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर नयका पुल से दक्षिण सती स्थान के समीप मंगलवार की अहले सुबह नीम के पेड़ से लटके युवक का शव बरामद किया गया।जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृत युवक पैगम्बरपुर निवासी 29 वर्षीय ईद महम्मद बताया जाता है।जो पैगम्बरपुर बाजार पर ही नाई का काम करता था।मृत युवक सोमवार की रात्रि आठ बजे के करीब दावा लेने के लिये घर से बाहर निकला था।लोगों में इस बात की चर्चा जोरों  पर है की अपराधियों द्वारा युवक की गला दबाकर हत्या की गई है और आत्महत्या का रूप देने के लिये पेड़ से शव को लटकाया गया है।मामले की सूचना पर बनियापुर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँच जांच-पड़ताल में जुटे है।स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा घटना स्थल पर वरीय...

आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियो ने जांच घर संचालक को चाकू मार मोटरसाइकिल लूटा

Image
आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियो ने जांच घर संचालक को चाकू मार मोटरसाइकिल लूटा * छपरा (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र के मशरक छपरा मुख्य मार्ग एसएच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमान गंज गांव के पास सोमवार के रात्रि में मशरक मलमलिया रोड़ में निजी जांच घर बंद कर घर जा रहे जांच घर संचालक की मोटर साइकिल आधा दर्जन अपराधियों ने घेर कर चाकू मार दिया और गाड़ी छीन कर फरार हो गया। मोटरसाइकिल सवार जांच घर संचालक इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव निवासी नरेस राय के पुत्र अरविंद कुमार यादव है । जिनकी मशरक मलमालिया रोड़ में निजी जांच घर की क्लिनिक है। वही से रोज की भांति रात में जांच घर बन्द कर घर जा रहे थे कि हनुमानगंज गांव के पास मशरक की तरफ से आधा दर्जन आ रहे अपाची सवार अपराधियो ने घेर कर मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स   B R04A Z4811 छीनने लगे जिसका विरोध करने पर अपराधियो ने चाकू मार दिया और मोटरसाइकिल छीन लिया। साथ ही जाते जाते मोबाइल भी छीन कर फरार हो गया ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच कर मामले को जांच पड़ताल शुरू कर दिया। *

फर्जी शिक्षकों की खैर नहींः वेब-पोर्टल पर अपलोड होंगे सर्टिफिकेट, प्रमाण-पत्र जमा नहीं करने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट तलब

Image
बिहार में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों को हटाने में सरकार अब तक फेल साबित हुई है। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही निगरानी जांच में नियोजन इकाईयों ने 1 लाख से अधिक शिक्षकों के फोल्डर ही जमा नहीं कराये। जब सारा प्रयास फेल हो गया इसके बाद शिक्षा विभाग ने नई तरकीब निकाली है। विभाग ने एक वेब पोर्टल तैयार किय़ा है। उसी पर सभी शिक्षकों का प्रमाण-पत्र अपलोड कराना है। जो शिक्षक अपना प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं करायेंगे वे पहली नजर में ही फर्जी प्रमाणित होंगे और उन पर कार्रवाई होगी। पोर्टल पर अपलोड होने के बाद निगरानी ब्यूरो इसकी जांच करेगी।जांच के बाद फर्जी प्रमाण पत्र पाये जाने पर वैसे शिक्षकों पर एक्शन होगा। शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को आदेश दिया है कि प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने वाले शिक्षकों की सूची 17 मई तक दें। * शिक्षा विभाग ने सभी DEO तलब की रिपोर्ट * प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय के अंतर्गत 2006 से 2015 की अवधि में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्...