Posts

Showing posts from April, 2021

*बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत का उड़ा अफवाह, तिहाड़ जेल ने खबरों को बताया गलत*

Image
  बिहार के चर्चित बाहुबली और सीवान लोकसभा सीट से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मृत्यु की खबरों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने अफवाह करार दिया है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को जेल प्रशासन की ओर से अफवाह बताया गया है. जेल प्रशासन ने कहा है कि पूर्व सांसद की हालत गंभीर है, उनका दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि आज सुबह से ही बिहार के चर्चित बाहुबली नेता की कोरोना की वजह से मौत की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया.

UP में कोरोना से मौत पर अंतिम संस्कार के लिए ₹5000 की आर्थिक सहायता देगी सरकार

Image
कोरोना से बचाव और संक्रमित लोगों के इलाज के लिए हर जतन करने में जुटी योगी सरकार संकट की इस घड़ी में मदद की पहल कर रही है. सरकार की प्राथमिकता संक्रमण से लोगों के जीवन को बचाने की है. फिर भी कोई अनहोनी हो जाए तो प्रभावित परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी. ऐसी ही एक पहल में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के निधन पर राज्य सरकार मृतक के अंतिम संस्कार के लिए परिवार के व्यस्क सदस्य को 5000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी. सरकार ने जिलाधिकारियों एवं जिला पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार आर्थिक कारणों से किसी भी दशा में प्रभावित न होने पाए. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के शासनादेश पर अमल कराने के लिए गोरखपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने पंचायती राज विभाग के एकाउटेंट के मोबाइल नम्बर 945319579 पर आवेदन वाट्सअप करने की अपील की है, ताकि तत्काल उसका ग्राम सचिव एवं एडीओ पंचायत द्वारा सत्यापन करा जरूरतमंद के खाते में या नगद 5000 रुपये की धनराशि उप...

मशरक थाना का दारोगा हुए कोरोना पाॅजेटिब

Image
Mashrak thana । Mashrak thana me daroga jee ko huya corona positive . 🔹 * थाना पर जाने से बचे,  एक पुलिस पदाधिकारी निकले कोरोना पाॅजेटिब * * मशरक (सारण) : मशरक थाना के एक पुलिस पदाधिकारी का मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोनावायरस का जांच किया गया तो जांच रीपोर्ट कोरोना पाॅजेटिब आया है। मशरक थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। *

Breaking India: गुजरात के भरूच में अस्पताल में आग लगने के कारण 18 की मौत*

Image
गुजरात के भरूच में बीती रात के दरम्यानी रात एक कोरोना अस्पताल में आग लगने के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे कुछ विचलित कर देने वाले दृश्य सामने आए हैं जहां कुछ मरीजों के अवशेष बेड और स्ट्रेचर पर दिखाई दे रहे हैं. रात करीब 1 बजे कोरोना वार्ड में आ लग जाने की वजह से अफरा तरफी मच गई. 4 मंजिला इमारत वाले अस्पताल में करीब 50 मरीज भर्ती थे. कुछ को स्थानीय और दमकलकर्मियों की मदद से बचा लिया गया है, एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI  से बात करते हुए बताया है कि सुबह 6.30 बजे तक मरने वालों की संख्या 18 हो चुकी है, हादसे के तुरंत बाद हमें 12 मरीजों की मृत होने की जानकारी मिली थी. 

सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन,shahabuddin ka nidhan tihar jell siwan Breaking

Image
 shahabuddin ka maut corona ke karan ho gaya tihar jel me बिहार के सीवान के पूर्व  हुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से आज निधन हो गया। दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन हुआ। कई मामलों में सजा काट रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में बंद थे। पिछले मंगलवार की रात उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली के पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले पिछले साल सितंबर में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहमद हसीबुल्लाह (90 वर्ष) का निधन हो गया था। उस वक्तर तिहाड़ में बंद पूर्व सांसद को पैरोल पर लाने की मंजूरी नहीं मिल पाई थी। हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था। तिहाड़ जेल में शहाबुद्दीन को एकदम अलग बैरक में रखा गया था। उस बैरक में शहाबुद्दीन के अलावा कोई दूसरा कैदी नहीं था। जेल के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने ...

सीएम योगी ने 15 दिन में कोरोना को हराया, जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को. धन्यवाद कहा

Image
  उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करीब एक पखवाड़े के बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। योगी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि ”आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना नेगेटिव हो गया हूं। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। इसके पहले 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। तब उन्होंने ट्वीट में कहा था ” शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।” उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से पहले उनके कार्यालय के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। अधिकारियों के संक्रमित पाये जाने के बाद योगी ने अपनी जांच कराई जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

मौसम विभाग ने एक से तीन मई के बीच प्रदेश के कई स्थानों पर आंधी और बारिश के आसार जताए हैं

Image
  मौसम विभाग ने एक से तीन मई के बीच प्रदेश के कई स्थानों पर आंधी और बारिश के आसार जताए हैं उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है, मौसम विभाग ने पहली से तीन मई के बीच प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आंधी पानी के आसार जताये हैं, गुरुवार शाम से ही कुछ जिलों में यह बदलाव देखा भी गया, वाराणसी में तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी। कुछ स्थानों पर आंधी भी आई, मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आएगा, इन तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग अंचलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और बारिश होगी, पूर्वी यूपी में आंधी पानी का ज्यादा असर रहने की आशंका है, मौसम निदेशक के अनुसार गुरूवार 29 अप्रैल को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बदली छाई रहने और कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ने की वजह स्थानीय मौसमी बदलाव था, प्रदेश में बीते चौबीस घण्टों के दौरान बांदा सबसे गरम स्थान रहा जहां दिन का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली में भी दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई।

टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर,tv patrkar rohit sardana ki corona se maut , rohit sardan ki maut corona ke karan

Image
टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर,tv patrkar rohit sardana ki corona se maut , rohit sardan ki maut corona ke karan  देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से कई लोगों की जानें भी जा रही है। इसी बीच आज मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की हार्ट अटैक से निधन हो गया है। रोहित सरदाना कोरोना से भी संक्रमित थे। टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई. मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से निधन हो गई। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।

पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ. गोस्वामी का कोरोना से मौत

Image
  पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. जगदीश आचार्य गोस्वामी का कोरोना से मौत हो गई। प्रभारी डाॅ. गोस्वामी कोरोना से पीड़ित थे। जिनका इलाज आईजीएमएस पटना में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन की खबर सुन पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। मशरक के डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह ने डाॅ. गोस्वामी के मौत पर गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए एक कर्तव्यनिष्ठ व मिलनसार चिकित्सक नही रहे। उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुआ है।

बिहार में अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन; चार बजे बंद होंगी दुकानें, छह बजे शाम से नाइट कर्फ्यू*

Image
  बिहार में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अहम फैसला लिया। बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद उन्‍होंने आंशिक या वीक-एंड लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया। अब दुकानें शाम चार बजे तक हीं खुलेंगी। * ✍🏻......... * पटना। * Bihar Lockdown Again बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों के मद्देनजर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। उन्‍होंने फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाते हुए नाइट कर्फ्यू को शाम छह बजे से ही लगाने तथा दुकानों को सााम चार बजे ही बंद करने का फैसला किया है। इसके पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार व बुधवार को दो हाई लेवल बैठकें कीं। बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में इसपर अंतिम फैसला लिया गया। * आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में हुआ फैसला * मंगलवार को हाई लेवल बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्‍यमंत्री तथा विभिन्‍न विभागों के आला अधिकारियों के साथ सभी 38 जिलों के जिलाधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों के हालात की जानकारी मुख्‍यमंत्री न...

बैंक के तीन कर्मी हुए पॉजिटिव बैंक में लगा ताला, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी

Image
छपरा : सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुरलीपुर नहर के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक बंद होने से ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है। आपको बता दे की बैंक के तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है। हालांकि बैंक कब तक बंद रहेगा इसकी कोई सूचना नहीं है। फिलहाल बैंक के बाहर एक पोस्टर लगा है जिस पर लिखा है कि बैंक के तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसको लेकर बैंक कुछ दिनों तक बंद रहेगा। बैंक के बंद होने से स्थानीय लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। कोरोना के कारण सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार बाजार समय से खुलता और बंद होता है ऐसे में कुछ ही समय में लोगों की अपने आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करनी होती है। ऐसे में पैसों की सख्त जरूरत है बैंक बंद रहने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो बैंक में कुल आठ कर्मी है वह चाहे तो सिर्फ दो कर्मी भी बैंक चला सकते हैं। जिससे लोगों को नगदी का आदान प्रदान किया जा सकता है। *

बिहार में भूकंप का झटका,कई जिलों में हिली धरती

Image
  * * पटना।कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।बिहार के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।भागलपुर,मुंगेर,पूर्णिया, कटिहार समेत कई इलाकों में लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया है।यह झटका अब से थोड़ी देर पहले सुबह 7:55 बजेआया है। * * कई जिलों से आ रही खबरों के मुताबिक लोगों ने भूकंप का हल्का झटका महसूस किया है।जब तक लोग यह समझ पाते कि झटका भूकंप का है,तब तक यह कंपन खत्म हो चुका था।सुबह सबेरे आए इस झटके के बाद ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर आ गए।उत्तर बिहार के जिलों में झटका ज्यादा महसूस हुआ है।मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 रही है।इसका केंद्र असम के तेजपुर में बताया जा रहा है।असम में भूकंप का केंद्र होने के कारण उत्तर बिहार के ज्यादातर इलाके इससे प्रभावित हुए हैं।सीमांचल में लोगों ने भूकंप के झटके को अच्छे तरीके से महसूस किया है।तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में भूकंप का केंद्र रहा है।जमीन से 17 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र रहा है। *

Covid-19: फेफड़ों पर वार करता है कोरोना, खुद को इस तरह रखें सुरक्षित

Image
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित है। इस बार कोरोना वायरस सीधे आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण दिखने से पहले ही लोगों के 25% फेफड़े प्रभावित हो गए है। पर कुछ घरेलू उपाए और सही समय पर डॉक्टर से सलाह लेने से आप अपने फेफड़ों को सुरक्षित रख सकते है। आइए जानते हैं किन तरीकों से हम अपने फेफड़ों को मजबूत रख सकते हैं। इन घरेलू उपाए को अपनाएं - गर्म पानी का भाप ले दिन में तीन से चार बार। पानी में अगर अजवाइन और कपूर डाले तो और बेहतर होगा। - हल्के गुनगुने पानी में नीबू डालकर पानी पीते रहें। अगर नीबू न हो तो गर्म पानी का सेवन भी फेफड़े को संक्रमण से बचाता है। - ठंडे पानी का सेवन बिल्कुल न करें। फलों में संतरा,सेब और नारियल का पानी पीते रहें। इन तरीकों से फेफड़े को बनाएं मजबूत - सुबह उठकर अनुलोम-विलोम करें - सीढ़ियों पर चढ़े-उतरे - गुब्बारों को फुलाएं - 20 सेकंड से 60 सेकंड तक श्वास को रोकें। ऐसा तीन बार करें कैसे पहचाने आपके फेफड़े हो रहे संक्रमित - अगर सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो समझ लें की वायरस फेफड़ों...

कोरोना को लेकर फरमान: शादी ब्याह में नाच-गाना बंद, रात 10 बजे से पहले निपटा लीजिये बारात और वरमाला

Image
* सरकार ने पूरे राज्य में शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. लेकिन शादी ब्याह के लिए रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जायेगा. यानि रात 10 बजे से पहले ही बारात निकालने से लेकर वरमाला जैसे काम निपटा लिये जाने होंगे. फेरा से लेकर कन्यादान तो आंगन या बंद कमरे-हॉल में कभी भी हो जायेगा. सरकार के ये प्रतिबंध 29 अप्रैल से लागू हो जायेंगे औऱ 25 मई तक लागू रहेंगे *   कोरोना संक्रमण के बावजूद शादी ब्याह में बैंड बाजे के साथ नाच-गाने पर रोक लग गयी है. कोरोना के बढते कहर के बीच राज्य सरकार ने डीजे पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. बारात और वरमाला को लेकर भी सरकार ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. * नहीं बजेगा डीजे * दरअसल कोरोना को देखते हुए सरकार ने शादी-ब्याह पर कुछ बंदिशें लगायी थीं लेकिन लोग मान नहीं रहे थे. डीजे की धुन पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर नाच-गाने का सिलसिला जारी थी. अब सरकार ने डीजे पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. ना बजेगा डीजे औऱ ना ही होगा डांस. सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे शादी ब्याह में पहले 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. सरकार ने बुधवार को इसमे कटौती कर...

अभी-अभी युवक की गोली मारकर हत्या जांच में जुटी पुलिस,

Image
मढ़ौरा (सारण):- मढ़ौरा थाना क्षेत्र से आ रही है आपको बता दें कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के तालपुरैना पोखरा के समीप अभी-अभी अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक मिर्जापुर निवासी अशोक महतो बताया जाता है। जिसकी उम्र लगभग 35 साल है।मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि तालपुरैना पोखरा के पास बुधवार की देर रात जख्मी हालत में एक युवक पड़ा मिला स्थानीय पुलिस की मदद से उसे मढ़ौरा रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम की के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। *

आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 शाम 4 बजे से लिंक Cowin.gov.in पर 18 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 01 मई से लगने वाले वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा ।

Image
 महत्त्वपूर्ण सूचना          आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 शाम 4 बजे से लिंक Cowin.gov.in  पर 18 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 01 मई से लगने वाले वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा । बिना रजिस्ट्रेशन से किसी को भी वैक्सीन नहीं लग सकेगी। आप सभी रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं ताकि समय से वैक्सीन लग सके । रजिस्ट्रेशन के अनुसार तय दिनांक और समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। *रजिस्ट्रेशन की प्रारम्भ तिथि एवं समय :-* *28 अप्रैल 2021, अपराह्न 04 बजे से।* *बेवसाइट लिंक:-* www.cowin.gov.in *वैक्सीन लगने की प्रारम्भ तिथि:-* 01 मई 2021से । *विशेष:-* उक्त लिंक के अतिरिक्त आरोग्य सेतु ऐप, उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। एक ही मो0 न0 से 4 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।  वैक्सीन अवश्य लगवाएं । सजग रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें ।साबुन से हाथ धुलते रहें, स्वच्छता अपनाएं । दो गज दूरी- मास्क है जरूरी । *निवेदन:-* एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए उक्त सन्देश को प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों तक प्रेषण में सहयोग करें ।  *"कोरोना हारेगा, भारत ज...
Image
  छपरा (सारण) : कोरोना को लेकर छपरा से बड़ी खबर आ रही है. छपरा के रिमांड में कोरोना बम फटा है. रिमांड होम में बंद 38 बच्चे एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. रिमांड होम संचालकों ने पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की थी लेकिन जब हालात बेकाबू हो गये तो बच्चों का टेस्ट कराया गया. 38 बच्चों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गये हैं. छपरा सिविल सर्जन ने बताया उन्हें खबर मिली कि रिमांड होम के 38 बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. खबर मिलने के तत्काल बाद मेडिकल टीम को रिमांड होम भेजा गया औऱ सारे संक्रमित बच्चों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया है. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज कराया जा रहा है. उन्हें दवा से लेकर इलाज की दूसरी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं. गौरतलब है कि रिमांड होम में 18 साल से कम उम्र के वैसे बच्चों को रखा जाता है जिन पर आपराधिक मुकदमा चल रहा होता है. सूत्रों के मुताबिक कई दिन पहले से ही कुछ बच्चों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये थे. लेकिन रिमांड होम संचालकों ने मामले को दबाने की कोशिश की. ऐसे में धीरे धीरे वहां रह रहे सारे ...

अपने पंचायत के लिस्ट देखे , किस पंचायत में कितना काम हुआ है । एक pdf में , kis panchayat me kitna kaam huwa hai, kitna paisa aaya hai

Image
  अपने पंचायत के लिस्ट देखे , किस पंचायत में कितना काम हुआ है । एक pdf में , kis panchayat me kitna kaam huwa hai, kitna paisa aaya hai  अपने पंचायत के लिस्ट देखे , किस पंचायत में कितना काम हुआ है । एक pdf में , kis panchayat me kitna kaam huwa hai, kitna paisa aaya hai  https://www.idealnews.live/?p=7135 अपने पंचायत के लिस्ट देखे , किस पंचायत में कितना काम हुआ है । एक pdf में , kis panchayat me kitna kaam huwa hai, kitna paisa aaya hai  अपने पंचायत के लिस्ट देखे , किस पंचायत में कितना काम हुआ है । एक pdf में , kis panchayat me kitna kaam huwa hai, kitna paisa aaya hai  अपने पंचायत के लिस्ट देखे , किस पंचायत में कितना काम हुआ है । एक pdf में , kis panchayat me kitna kaam huwa hai, kitna paisa aaya hai