Breaking India: गुजरात के भरूच में अस्पताल में आग लगने के कारण 18 की मौत*




गुजरात के भरूच में बीती रात के दरम्यानी रात एक कोरोना अस्पताल में आग लगने के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे कुछ विचलित कर देने वाले दृश्य सामने आए हैं जहां कुछ मरीजों के अवशेष बेड और स्ट्रेचर पर दिखाई दे रहे हैं. रात करीब 1 बजे कोरोना वार्ड में आ लग जाने की वजह से अफरा तरफी मच गई.


4 मंजिला इमारत वाले अस्पताल में करीब 50 मरीज भर्ती थे. कुछ को स्थानीय और दमकलकर्मियों की मदद से बचा लिया गया है, एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI  से बात करते हुए बताया है कि सुबह 6.30 बजे तक मरने वालों की संख्या 18 हो चुकी है, हादसे के तुरंत बाद हमें 12 मरीजों की मृत होने की जानकारी मिली थी. 

Comments

Popular posts from this blog

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय 18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच