*बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत का उड़ा अफवाह, तिहाड़ जेल ने खबरों को बताया गलत*
बिहार के चर्चित बाहुबली और सीवान लोकसभा सीट से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मृत्यु की खबरों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने अफवाह करार दिया है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को जेल प्रशासन की ओर से अफवाह बताया गया है.
जेल प्रशासन ने कहा है कि पूर्व सांसद की हालत गंभीर है, उनका दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि आज सुबह से ही बिहार के चर्चित बाहुबली नेता की कोरोना की वजह से मौत की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया.

Comments
Post a Comment