UP में कोरोना से मौत पर अंतिम संस्कार के लिए ₹5000 की आर्थिक सहायता देगी सरकार



कोरोना से बचाव और संक्रमित लोगों के इलाज के लिए हर जतन करने में जुटी योगी सरकार संकट की इस घड़ी में मदद की पहल कर रही है. सरकार की प्राथमिकता संक्रमण से लोगों के जीवन को बचाने की है. फिर भी कोई अनहोनी हो जाए तो प्रभावित परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी. ऐसी ही एक पहल में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के निधन पर राज्य सरकार मृतक के अंतिम संस्कार के लिए परिवार के व्यस्क सदस्य को 5000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी. सरकार ने जिलाधिकारियों एवं जिला पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार आर्थिक कारणों से किसी भी दशा में प्रभावित न होने पाए.


पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के शासनादेश पर अमल कराने के लिए गोरखपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने पंचायती राज विभाग के एकाउटेंट के मोबाइल नम्बर 945319579 पर आवेदन वाट्सअप करने की अपील की है, ताकि तत्काल उसका ग्राम सचिव एवं एडीओ पंचायत द्वारा सत्यापन करा जरूरतमंद के खाते में या नगद 5000 रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा सके.

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।