टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर,tv patrkar rohit sardana ki corona se maut , rohit sardan ki maut corona ke karan

टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर,tv patrkar rohit sardana ki corona se maut , rohit sardan ki maut corona ke karan 

देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से कई लोगों की जानें भी जा रही है। इसी बीच आज मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की हार्ट अटैक से निधन हो गया है। रोहित सरदाना कोरोना से भी संक्रमित थे। टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई. मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से निधन हो गई। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।