Posts

Showing posts from December, 2020

आज फिर मरीचा टीम ने जैथर को जबाब देते हुए 145 रनों से जीत हासिल की, टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन यदुवंशी क्रिकेट क्लब के द्वारा किया गया . मैच का दूसरा दिन ,जिसके आयोजक कर्ता है पंकज कुमार यादव

Image
  मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आज मैच माँ दूसरा दिन समाप्त हुआ | आज का मैच जैथर vs मरीचा के बीच खेला गया जिसमें जैथर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया | जिसमें जैथर ने 145 रनों की बड़ी पारी खेली जिसको मरीचा टीम ने लास्ट ओवर में अपने जीत हासिल कर लिया |आज का मुख्य अतिथि : सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया  ललन खान  ( Lalan Khan ) Yaduvanshi cricket club के सहयोगी: संजीत यादव, नंदन कुमार, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, नेहाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, गुड्डू कुमार यादव एवं अन्य साथी | आज का मान ऑफ़ द मैच अरमान खान को , मरीचा टीम | यदुवंशी क्रिकेट क्लब मंगरा बाजार सनौली आयोजक कर्ता है पंकज कुमार यादव

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

Image
  मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित उद्घाटन मैच की शुरुआत जिला पार्षद पुष्पा सिंह और राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू ने फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच गमहरिया तथा मशरक के बीच खेला गया।खेल के दौरान टास जीतकर मशरक की टीम ने 123 रन बनाए।जबाबी पारी खेलते हुए गमहरिया की टीम ने मशरक की टीम पर शानदार खेल खेलते हुए 11 ओवर में ही मैच पर कब्जा जमा लिया।मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के विकास कुमार को दिया गया। मौके पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए राजद नेता इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि युवा छात्रों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।जिला पार्षद पुष्पा सिंह ने कहा कि सरकार के खेल के प्रति काफी सजग एवं गंभीर है। सरकार खिलाडि़यों को हर संभव सहायता देने को तत्पर है।इसका लाभ सभी खिलाड़ियों को उठाकर गांव का नाम रौशन करतें हुए आगे बढ़े। मौके पर यदुवंशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने ...

जागरूक रहें और आस पास के लोगों को जागरूक करें,यदि आपके घर के छात्र छात्रा सरकारी विद्यालय में पढ़ते है तों जरूर ध्यान दें

Image
 कोरोना काल में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत चावल का वितरण करना है जिसके तहत विद्यालयों में अक्टूबर और नवंबर महीने का चावल वितरण किया जा रहा है ❄️✨❄️✨❄️✨❄️✨ वर्ग- 1 से 5 --- 4 किलों वर्ग- 6 से 8 ---- 6 किलों एक बच्चे को प्रतिदिन 100 ग्राम से 150 ग्राम तक चावल देना है ✨❄️✨❄️✨❄️✨✨ सरकारी रिकार्ड के अनुसार विद्यालय अक्टूबर और नवंबर महीने में 40 दिनों तक खुला है ❄️✨❄️✨❄️✨❄️ यदि आपका बच्चा सरकारी विद्यालय में पढ़ता है तों विद्यालय से चावल लें और कोई भी परेशानी होने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड मध्याह्न भोजन अधिकारी या जिलाधिकारी सारण के यहां शिकायत दर्ज कराएं।

इसुआपुर के रामपुर-अटौली पंचायत में टूटे हुए बिजली के नंगें तार व पोल को मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह ने अपने निजी फंड द्वारा ठीक कराये, नंगें बिजली के तार व पोल दोनों को नए में परिवर्तन किया

Image
इसुआपुर प्रखंड के रामपुर-अटौली पंचायत में सड़क के किनारे लगे बिजली का खम्भा व उसपर से खिंचा गया बिजली का नंगा तार पिछले आठ महीनों से टूटकर सड़क पर पड़ा हुआ था। इसकी सूचना कई बार विधुत विभाग में दी गई लेकिन विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा इसपर कोई सुनवाई नहीं की गई। हार-थककर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी व कुंज मेगा मार्ट (मशरख) के संस्थापक पप्पू सिंह ने अपने निजी फंड द्वारा सड़क पर गिरे पोल व बिजली के नंगें तार को बदलवाया गया। कई बार सूचना देने के बावजूद विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा इसपर कोई करवाई नही की गई। सड़क पर गिरे बिजली के पोल व नंगें तार के चपेट में आकर अगर किसी व्यक्ति के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो जाती तो विधुत विभाग के अधिकारियों की यह लापरवाही कितनी बड़ी साबित होती इससे आप अंदाजा लगा सकते है। बरहाल समाजसेवी व पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह पंचायत की जनता के हित में जो भी कार्य करना होता है उसको करने में वह भरपूर सहयोग देते है।

🔆आज का राशिफल🔆Ideal Breaking News Today

Image
 22 दिसम्बर, 2020, मंगलवार ===================== मेष राशि :-मेष राशि वालों के लिए आज का दिन आनंद और उत्साह में बीतेगा। दिन की शुरुआत रोमांचक रहेगी। मान-सम्मान प्राप्त होगा। दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। मेहनत और लगन से काम में तरक्की पाएंगे। कारोबार में बेहतरी आएगी। नए संपर्क बनेंगे जो लाभकारी होंगे। यात्रा लाभकारी रहेगी।  वृषभ राशि :-आर्थिक मामलों में दिन उत्साहवर्धक रहेगा। जरूरी वस्तुओं पर धन खर्च हो सकता है। स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, उर्जा से भरपूर रहेंगे। प्रतिस्पर्धियों तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। अधूरे कार्य संपन्न होंगे। कार्य में रोमांचक अनुभव होगा। आज किया हुआ कार्य अथवा लिया गया निर्णय आपको सफलता दिलाएगा। परिजनों तथा मित्रों के साथ किसी समारोह में उपस्थित हो सकते हैं।  मिथुन राशि :-साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी और मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी। बौद्धिक चर्चाओं में भाग लेना चाहिए। अधूरे कार्य आज पूर्ण होंगे। आज निर्धारित कार्य पूरे होंगे। आय में बढ़ोतरी के योग हैं। धन प्राप्ति के योग हैं। कार्य में यश की प्राप्ति होगी। रुचिकर भोजन का आनं...

आज फिर हम आपके लिए लेकर आएं है 10 ऐसी रोचक जानकारियां जिसे आप शायद ही जानते होंगें, ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए आप जुड़े रहिये हमारे साथ Ideal Braking News Today

Image
👉भारत के संविधान की पहली 1000 कॉपीज को देहरादून स्थित प्रेस ने छापा था। पिछले वर्ष इन मशीनों को 1.5 लाख रुपये में स्कैप में बेचा गया था। 👉आपको जानकार हैरानी होगी कि अगर एक बत्तख के बच्चें ने पैदा होने के 10 मिनट बाद आपको देख लिया तो वह आपको ही माँ समझने लगेगा। 👉1989 में रूस के E Frenkel नाम के एक व्यक्ति का कहना था कि उनमें कुछ ऐसी शक्ति है जिससे वे दिमाग से ही साईकल और कार को रोक चुकें है। 👉E Frenkel के अनुसार उन्होंने अपने दिमाग से कार और साईकल तो रुक चुके है लेकिन जब ट्रेन रोकने गए तो ट्रेन रुकी नही और उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। 👉ब्राजील दुनिया की एकमात्र ऐसा देश है जिसका नाम ब्राजीलवुड (Brazilwood) नाम के एक पेड़ के नाम पर रखा गया है। 👉नोकिया (Nokia) 1100 और नोकिया (Nokia) 1110 अबतक के दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। जिसके 250 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके है। 👉जबकि टचस्क्रीन वाले फोन्स में Iphone 6 और Iphone 6 plus सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन है। जिनके 220 मिलियन से ज्यादा फोन बिक चुके है। www.idealnews.live  IDEALNEWS 👉स्वीडन का स्टॉकहोल्म दुनिया के एकम...

इसुआपुर में पुरसौली पेट्रोल पंप के पास स्विफ्ट डिजायर कार से 354.600 लीटर विदेशी शराब किया गया जब्त, इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के नेतृत्व में हुई करवाई

Image
  इसुआपुर:- इसुआपुर से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर आ रही है कि इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के नेतृत्व में सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग अभियान में पुरसौली पेट्रोल पंप के पास में एक स्विफ्ट डिजायर कार से 354.600 लीटर विदेशी शराब पकड़ा गया है। बता दें कि पुरसौली पेट्रोल पंप के पास इसुआपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में इसुआपुर प्रशासन द्वारा सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस प्रशासन ने एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार से 354.600 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। इसुआपुर पुलिस प्रशासन ने शक के आधार पर गाड़ी की चेकिंग की, चेकिंग के दौरान गाड़ी मालिक/चालक भाग निकला इसुआपुर पुलिस प्रशासन द्वारा पुरसौली पेट्रोल पंप के पास SH-90 सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस की चेकिंग अभियान देख एक स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक/चालक ने कार सड़क पर छोड़ भाग निकला पुलिस प्रशासन की नजर जब इस ओर गई तो पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार की चेकिंग की और चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। इसुआपुर पुलिस प्रशासन ने शरा...

पूर्व उपमुख्यमंत्री का सांसद, विधायक व कार्यकर्ताओं ने किया भब्य स्वागत

Image
 इशुआपुर (सारण) : पूर्व  उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का डोइला गांव में पहुंचने पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह, छपरा विधायक सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर भब्य स्वागत किया। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को मशरक तरैया एस एच-73 और 90 से होकर तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने को पहुंचे।आने के क्रम में मशरक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री मोदी को फुलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री पूर्व विधायक बिनय कुमार सिंह,पूर्व विधायक ज्ञानचन्द्र माॅझी, प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, पप्पु सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, मशरक के जिला पार्षद पुष्पा सिंह,पूर्व जिला पार्षद संजय कुमार सिंह, कुंज मेगा मार्ट प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर पप्...

नीतीश ने बनाया नियोजित मास्टरों को नौकरी से निकालने का मास्टर प्लान, वोट न देने के कारण बदला?

Image
  पटना:- बिहार में लगातार शिक्षा व्यवस्था पर उठते सवाल के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) नया प्रयोग करने जा रहा है. इस बार बिहार में नया प्रयोग शिक्षकों की प्रोन्नति के नाम पर होगा, जिसमें 8 वर्ष सेवा दे चुके शिक्षकों को प्रोन्नति के बदले अब इम्तिहान देना होगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार (Sanjay Kumar) की मानें तो जल्द ही नए नियम के तहत शिक्षकों की परीक्षा ली जाएगी और इस परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक वालों को प्रोन्नति मिलेगी. जबकि 50 से 75 प्रतिशत लाने वालों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इसके अलावा 50 प्रतिशत से नीचे अंक लाने वालों को सेवा से हटाने पर विचार होगा. हालांकि शिक्षा विभाग ने इन नियमों पर अभी मुहर नहीं लगाई है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मानें तो गुणवत्ता शिक्षा को लेकर दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक इस तरह के नियम बनाये जा सकते हैं. सरकार के निशाने पर हैं नियोजित शिक्षक आपको बता दें कि राज्य के पौने 4 लाख नियोजित शिक्षक एक बार फिर नीतीश सरकार के सीधे रडार पर हैं, जिनके वेतनमान को लेकर कई वर्षों से चल रही लड़ाई अब तक खत्म न...

पटना एम्स की नर्सिंग अफसर के साथ दुष्कर्म, बच्चे के साथ कर लिया अगवा

Image
  PATNA :  पटना एम्स की एक नर्सिंग अफसर को उसके बच्चे के साथ अगवा करने और फिर उसके साथ दुष्कर्म भी किया. इस घटना को उसके एक जान पहचान वाले ने अंजाम दिया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पटना एम्स की नर्सिंग अफसर को उसके एक पूर्व परिचित ने 24 सितंबर के दिन पटना से अगवा कर लिया. वह नर्सिंग ऑफिसर के साथ-साथ उसके बच्चे को भी रांची ले गया और उसके साथ वहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.  इस मामले में पीड़िता ने रांची पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 24 सितंबर को फुलवारी शरीफ के अनुसार से उसे रांची ले जाया गया था उसके साथ-साथ उसके बच्चे को भी संजीव कुमार रांची लेकर आया और रांची रेलवे स्टेशन के पास रखा उसके साथ लगातार मारपीट की गई और अप्राकृतिक यौनाचार भी किया गया. 25 सितंबर को वह किसी तरह होटल से निकल गई और चुटिया थाने जा पहुंची चुटिया थाने की पुलिस को पीड़िता ने सारी जानकारी दी एम्स की नर्सिंग ऑफिसर के साथ आरोपी का रिश्ते 8 सालों से संबंध रहा है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी संजीव में है उसके साथ कई बार दुष्कर्म ...

छह महीने पहले ही हो जाता है अपनी मौत का अहसास,ये लक्षण बताते हैं कि कब आएगी मौत

Image
  हर व्यक्ति की यह जिज्ञासा होती है कि मौत कैसे होती है। उसकी खुद की मौत का क्या उसे पहले से ही अहसास हो जाएगा। वैज्ञानिक शोधों, मनोविश्लेषण, धर्म शास्त्रों, पुराणों आदि में मौत के पूर्व संकेतों को बताया गया है। यह सामान्य तथ्य सामने आया है कि लगभग सभी व्यक्तियों को मौत का अहसास मरने से छह माह पूर्व ही हो जाता है। मनुष्य को विकसित होने में 9 माह लगते हैं लेकिन मिटने में छह माह ही लगते हैं। भारतीय योग तो हजारों साल से कहता आया है कि मनुष्य के स्थूल शरीर में कोई भी बीमारी आने से पहले आपके सूक्ष्म शरीर में छः माह पहले आ जाती है यानी छः माह पहले अगर सूक्ष्म शरीर पर ही उसका इलाज कर दिया जाए तो बहुत.सी बीमारियों पर विजय पाई जा सकती है। -ओशो माना यह भी जाता है कि इस अंधेरा छा जाने वाले रोग के कारण उस चांद में भी दरार जैसा नजर आता है। यह उसे लगता है कि चांद दो टुकड़ों में है,जबकि ऐसा कुछ नहीं होता।

चंद्र ग्रह से होती है ये बीमारी:चन्द्र में मुख्य रूप से दिल, बायां भाग से संबंध रखता है।

Image
  मिर्गी का रोग। पागलपन। बेहोशी। फेफड़े संबंधी रोग। मासिक धर्म गड़बड़ाना। स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है। मानसिक तनाव और मन में घबराहट। तरह-तरह की शंका और अनिश्चित भय। सर्दी-जुकाम बना रहता है। चक्कर आना खाशी बहम आदि व्यक्ति के मन में आत्महत्या करने के विचार बार-बार आते रहते हैं।