आज फिर हम आपके लिए लेकर आएं है 10 ऐसी रोचक जानकारियां जिसे आप शायद ही जानते होंगें, ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए आप जुड़े रहिये हमारे साथ Ideal Braking News Today




👉भारत के संविधान की पहली 1000 कॉपीज को देहरादून स्थित प्रेस ने छापा था। पिछले वर्ष इन मशीनों को 1.5 लाख रुपये में स्कैप में बेचा गया था।


👉आपको जानकार हैरानी होगी कि अगर एक बत्तख के बच्चें ने पैदा होने के 10 मिनट बाद आपको देख लिया तो वह आपको ही माँ समझने लगेगा।


👉1989 में रूस के E Frenkel नाम के एक व्यक्ति का कहना था कि उनमें कुछ ऐसी शक्ति है जिससे वे दिमाग से ही साईकल और कार को रोक चुकें है।


👉E Frenkel के अनुसार उन्होंने अपने दिमाग से कार और साईकल तो रुक चुके है लेकिन जब ट्रेन रोकने गए तो ट्रेन रुकी नही और उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई।




👉ब्राजील दुनिया की एकमात्र ऐसा देश है जिसका नाम ब्राजीलवुड (Brazilwood) नाम के एक पेड़ के नाम पर रखा गया है।


👉नोकिया (Nokia) 1100 और नोकिया (Nokia) 1110 अबतक के दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। जिसके 250 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके है।


👉जबकि टचस्क्रीन वाले फोन्स में Iphone 6 और Iphone 6 plus सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन है। जिनके 220 मिलियन से ज्यादा फोन बिक चुके है।


www.idealnews.live IDEALNEWS


👉स्वीडन का स्टॉकहोल्म दुनिया के एकमात्र ऐसा शहर है जहां भिखारियों को भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है।


👉Elon Musk ने दुनियाभर के लोगों को $1 मिलियन का चैलेंज दिया है ये इनाम उसे मिलेगा जो Tesla car को हैक कर सकता है।


👉पापुआ न्यू गिनी दुनिया में सबसे सांस्कृतिक रूप से विविध देशों में से एक है। यह सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में से भी एक है क्योंकि इसके 18 प्रतिशत ही लोग शहरों में रहते है।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।