आज फिर मरीचा टीम ने जैथर को जबाब देते हुए 145 रनों से जीत हासिल की, टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन यदुवंशी क्रिकेट क्लब के द्वारा किया गया . मैच का दूसरा दिन ,जिसके आयोजक कर्ता है पंकज कुमार यादव

 मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आज मैच माँ दूसरा दिन समाप्त हुआ |


आज का मैच जैथर vs मरीचा के बीच खेला गया जिसमें जैथर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया | जिसमें जैथर ने 145 रनों की बड़ी पारी खेली जिसको मरीचा टीम ने लास्ट ओवर में अपने जीत हासिल कर लिया |आज का मुख्य अतिथि : सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया ललन खान ( Lalan Khan )

Yaduvanshi cricket club के सहयोगी: संजीत यादव, नंदन कुमार, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, नेहाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, गुड्डू कुमार यादव एवं अन्य साथी |

आज का मान ऑफ़ द मैच अरमान खान को , मरीचा टीम |

यदुवंशी क्रिकेट क्लब मंगरा बाजार सनौली

आयोजक कर्ता है पंकज कुमार यादव


Comments

Popular posts from this blog

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय 18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच