इसुआपुर में पुरसौली पेट्रोल पंप के पास स्विफ्ट डिजायर कार से 354.600 लीटर विदेशी शराब किया गया जब्त, इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के नेतृत्व में हुई करवाई

 


इसुआपुर:- इसुआपुर से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर आ रही है कि इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के नेतृत्व में सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग अभियान में पुरसौली पेट्रोल पंप के पास में एक स्विफ्ट डिजायर कार से 354.600 लीटर विदेशी शराब पकड़ा गया है। बता दें कि पुरसौली पेट्रोल पंप के पास इसुआपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में इसुआपुर प्रशासन द्वारा सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस प्रशासन ने एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार से 354.600 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है।

इसुआपुर पुलिस प्रशासन ने शक के आधार पर गाड़ी की चेकिंग की, चेकिंग के दौरान गाड़ी मालिक/चालक भाग निकला

इसुआपुर पुलिस प्रशासन द्वारा पुरसौली पेट्रोल पंप के पास SH-90 सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस की चेकिंग अभियान देख एक स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक/चालक ने कार सड़क पर छोड़ भाग निकला पुलिस प्रशासन की नजर जब इस ओर गई तो पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार की चेकिंग की और चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। इसुआपुर पुलिस प्रशासन ने शराब और कार को अपने कब्जे में लेकर मामलें की जाँच में जुट गई है।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।