जागरूक रहें और आस पास के लोगों को जागरूक करें,यदि आपके घर के छात्र छात्रा सरकारी विद्यालय में पढ़ते है तों जरूर ध्यान दें
कोरोना काल में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत चावल का वितरण करना है जिसके तहत विद्यालयों में अक्टूबर और नवंबर महीने का चावल वितरण किया जा रहा है
❄️✨❄️✨❄️✨❄️✨
वर्ग- 1 से 5 --- 4 किलों
वर्ग- 6 से 8 ---- 6 किलों
एक बच्चे को प्रतिदिन 100 ग्राम से 150 ग्राम तक चावल देना है
✨❄️✨❄️✨❄️✨✨
सरकारी रिकार्ड के अनुसार विद्यालय अक्टूबर और नवंबर महीने में 40 दिनों तक खुला है
❄️✨❄️✨❄️✨❄️
यदि आपका बच्चा सरकारी विद्यालय में पढ़ता है तों विद्यालय से चावल लें और कोई भी परेशानी होने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड मध्याह्न भोजन अधिकारी या जिलाधिकारी सारण के यहां शिकायत दर्ज कराएं।

Comments
Post a Comment