Posts

Showing posts from July, 2020

भारी बारिश के कारण घर/पशुओ का नुकशान पंहुचा मशरक समस्तपुरा गांव निवासी स्थित------ बथान

Image
इनका कहना है की आज तक कोई हमारे पंचायत के मुखिया सरपंच वार्ड सहायता नहीं दिए है नहीं रहने का अच्छी तारतः से घर है | अगर इंदिरा आवास भी मिलता तो मेरा घर का  ये हाल नहीं रहता मुझे अभी तक कोई  भी ऐसा साधन नहीं मिला की जिससे मै अपना बनवा  जिससे हमें बारिश का सामना ना करना पड़े | इस स्थिति में सहायता की जरुरत है | बाकी खबरे के लिए देखते रहिये idealnews.live  

बिहार बोर्ड आनलाईन इंटर नामांकन प्रारंभ ,09 चरण में भरे जाएंगे फॉर्म,बरतें ये सावधानियां 💻🖥️💻🖥️💻🖥️💻🖥️💻🖥️💻🖥️💻🖥️💻🖥️

Image
इंटर में दाखिले के लिए आवेदन बुधवार से शुरू हो गया।2020-22 सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।आवेदन 17 जुलाई तक लिये जाएंगे।बिहार बोर्ड की मानें, तो तीनों संकाय मिलाकर 16 लाख 53 हजार 592 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा।इसमें कला संकाय में सात लाख पांच हजार 12,विज्ञान संकाय में छह लाख 75 हजार 400 और वाणिज्य संकाय में दो लाख 28 हजार 180 सीटें हैं।इसके अलावा कृषि में 1520 सीटों पर नामांकन होगा। ⬛🟦🟫🙏🙏🟥🟩🟪      ज्ञात हो कि 2019 की तुलना में 2020 में सीटों की संख्या 87 हजार 780 बढ़ी है।2019 में जहां 15 लाख 65 हजार 812 सीटों पर नामांकन हुआ था,वहीं इस बार 87 हजार अधिक सीटें हैं।इस बार नामांकन के लिए सीटों की संख्या बिहार बोर्ड ने बढ़ाई है।इससे छात्र अपने मनचाहे स्कूल और कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे। ✝️✝️✝️🌹🌹✝️✝️✝️ आवेदन में कॉलेज चुनने में बरतें सावधानियां बोर्ड ने पहले ही 2019 की मेरिट सूची कॉलेज और स्कूल वाइज जारी कर दी है।विद्यार्थी ओएफएसएस वेबसाइट पर जाकर मेरिट सूची देख सकते हैं।सूची के अनुसार आवेदन में कॉलेज या स्कूल का विकल्प भरें।ज्ञात हो कि "एक छात...

PMGKAY Scheme: मुफ्त राशन मिलने में आ रही है परेशानी, इन Phone Numbers पर दर्ज कराएं शिकायत ⚫🔺⚫🔺⚫🔺⚫🔺⚫🔴

Image
सरकार द्वारा मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है, अगर कोई इसे देने में आनाकानी करता है तो इन नंबरों पर शिकायत की PMGKAY Scheme: कोरोना महासंकट के बीच केंद्र सरकार ने आर्थिक तौर पर कमजोर तबके को मुफ्त राशन मुहैया कराने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) शुरू की है। बुधवार को कैबिनेट बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इस योजना के विस्तार को मंजूरी दी गई है। इस योजना के अंतर्गत पिछले दिनों केंद्र सरकार ने 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को नवंबर तक मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया था, इस योजना की शुरुआत से लेकर नवंबर तक का संभावित खर्च 1.5 लाख करोड़ के आसपास बताया गया है। इस योजना के लाभार्थियों को अगर मुफ्त अनाज मिलने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है या फिर उन्हें इसे देने वाले आनाकानी कर रहे हैं तो इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर भी शुरू किए हैं जिस पर शिकायत की जा सकती है। ⚫🛑⚫🛑⚫🛑⚫🛑⚫🛑 PMGKAY का लाभ उन लोगों को भी दिया जा रहा है जिनके पास राशन कार्ड (Ration Card) नहीं हैं, हालांकि इस योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 5 किलो प्रति...

पीएचसी के सेवानिवृत्त सफाई कर्मी के लिए विदाई समारोह आयाेजित 🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

मशरक पीएचसी में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय सफाई कर्मी जंगबहादुर बासफोर को मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। जिसकी अध्यक्षता पारा मेडिकल स्टाप संजय कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप मौजूद रहे। जहां पीएचसी प्रभारी ने पूरे पीएचसी कर्मचारियों के तरफ से सेवानिवृत्त हुई कर्मी को छाता,अटैची, कपड़ा और बुके देकर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। सभी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त जंगबहादुर के सुखी जीवन की कामना की। पीएचसी प्रभारी ने कहां कि आपने अपने जीवन का बहुमूल्य समय अस्पताल को दिया अब आप सेवानिवृत्त हो रहे हैं आप स्वस्थ और तंदुरुस्त खुशहाल जीवन जीये। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,बीसीएम लव कुश कुमार, एकाउंटेंट जगनारायण,नेसाब आलम, राजकिशोर जी, अनिल कुमार, बिनोद कुमार, फार्मासिस्ट अरबिंद कुमार , अनिल कुमार मौजूद रहें। सभी ने सेवानिवृत्त कर्मी के कार्य की सराहना की।

वाई .पी .एल के संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने दर्जनों गांवों का दौरा किया

Image
 वाई .पी .एल के संयोजक एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह तथा बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक केदारनाथ सिंह के भतीजे युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि मैं जाति धर्म पंथ की नहीं जमात की राजनीति करता हूं।  मुझे सभी वर्गों का हमेशा साथ मिलता है। इसलिए मैंने तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाया है।  उन्होंने उक्त बाते ईशुअपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान  कही। उन्होंने कहा कि मैं दल के दलदल से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लोगों की सेवा करता हूं। और सदैव करता रहूंगा । मै विगत तेरह वर्षों से तरैया विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहा हूं। चाहे बाढ़ की विभीषिका हो या कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी। मैंने अपनी जान की परवाह किए बिना आपदा की घड़ी में तन मन और धन से लोगों की सेवा की है।इसके अलावा भी दुर्घटना या अन्य विपदा में गरीबों व जरूरतमंदों को हर संभव मदद करता हूं। मैं जाति, धर्म की राजनीति करने वालों का पक्षधर नहीं हूं तथा ऐसी घिनौनी राजनीत पर प्रतिबंध ल...

महाराजगंज सांसद ने ज्योति जीवन सिलाई कटाई सेन्टर का किया उद्घाटन ⛔🛑⛔🛑⛔🛑⛔🛑⛔🛑

Image
कंपनी वृक्षारोपण अभियान और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कटाई बुनाई की ट्रेनिंग दी जाएगी।वही कंपनी डेंगू मलेरिया के बीमारी से बचाव हेतु दवा का भी छिड़काव करेगी जिससे यहां के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत भवन के परिसर में मुखिया बहरौली की मौजूदगी में जीवन ज्योति सिलाई कटाई बुनाई प्रा लि संस्था के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया अतिथि के रूप में पहुंचे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जदयू वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित और फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह,जीवन ज्योति सिलाई कटाई बुनाई संस्था की सारण की डायरेक्टर ज्योति देवी, भाजपा अध्यक्ष सुनील सिंह, समाजसेवी संतोष सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रविरंजन सिंह उर्फ मंटू,बीरबल प्रसाद, प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार राय,ऐरिया मैनेजर संजय कुमार दुबे, शारदा नंद सिंह, विजेन्द्र कुमार विशाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि संस्था ने कोरोना काल में लोगों को रोजगार क...