बिहार बोर्ड आनलाईन इंटर नामांकन प्रारंभ ,09 चरण में भरे जाएंगे फॉर्म,बरतें ये सावधानियां 💻🖥️💻🖥️💻🖥️💻🖥️💻🖥️💻🖥️💻🖥️💻🖥️
इंटर में दाखिले के लिए आवेदन बुधवार से शुरू हो गया।2020-22 सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।आवेदन 17 जुलाई तक लिये जाएंगे।बिहार बोर्ड की मानें, तो तीनों संकाय मिलाकर 16 लाख 53 हजार 592 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा।इसमें कला संकाय में सात लाख पांच हजार 12,विज्ञान संकाय में छह लाख 75 हजार 400 और वाणिज्य संकाय में दो लाख 28 हजार 180 सीटें हैं।इसके अलावा कृषि में 1520 सीटों पर नामांकन होगा।
⬛🟦🟫🙏🙏🟥🟩🟪
ज्ञात हो कि 2019 की तुलना में 2020 में सीटों की संख्या 87 हजार 780 बढ़ी है।2019 में जहां 15 लाख 65 हजार 812 सीटों पर नामांकन हुआ था,वहीं इस बार 87 हजार अधिक सीटें हैं।इस बार नामांकन के लिए सीटों की संख्या बिहार बोर्ड ने बढ़ाई है।इससे छात्र अपने मनचाहे स्कूल और कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे।
✝️✝️✝️🌹🌹✝️✝️✝️
आवेदन में कॉलेज चुनने में बरतें सावधानियां
बोर्ड ने पहले ही 2019 की मेरिट सूची कॉलेज और स्कूल वाइज जारी कर दी है।विद्यार्थी ओएफएसएस वेबसाइट पर जाकर मेरिट सूची देख सकते हैं।सूची के अनुसार आवेदन में कॉलेज या स्कूल का विकल्प भरें।ज्ञात हो कि "एक छात्र कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 कॉलेज और स्कूल का विकल्प दे सकते हैं।"बोर्ड की मानें,तो विकल्प बदलने का मौका नहीं दिया जायेगा।

Comments
Post a Comment