वाई .पी .एल के संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने दर्जनों गांवों का दौरा किया
वाई .पी .एल के संयोजक एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह तथा बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक केदारनाथ सिंह के भतीजे युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि मैं जाति धर्म पंथ की नहीं जमात की राजनीति करता हूं। मुझे सभी वर्गों का हमेशा साथ मिलता है। इसलिए मैंने तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाया है। उन्होंने उक्त बाते ईशुअपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मैं दल के दलदल से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लोगों की सेवा करता हूं। और सदैव करता रहूंगा । मै विगत तेरह वर्षों से तरैया विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहा हूं। चाहे बाढ़ की विभीषिका हो या कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी। मैंने अपनी जान की परवाह किए बिना आपदा की घड़ी में तन मन और धन से लोगों की सेवा की है।इसके अलावा भी दुर्घटना या अन्य विपदा में गरीबों व जरूरतमंदों को हर संभव मदद करता हूं। मैं जाति, धर्म की राजनीति करने वालों का पक्षधर नहीं हूं तथा ऐसी घिनौनी राजनीत पर प्रतिबंध लगाने की बात करता हूं। युवराज के साथ पूर्व प्रमुख राजकुमार राय, प्रमुख पति अजय राय, अभय सिंह, मुखिया पति मनोज राय, चंदन सिंह, धर्मनाथ महतो, शिवनाथ राय, हरिचरण राय, चंद्रमा राय, हरेंद्र राय, संतोष राय, अनिल राय, मुन्ना सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ललन कुशवाहा, देवानंद,ड़ा. जय किशोर यादव, सूरज प्रताप, नीरज तिवारी, भीम सिंह सहित दर्जनों लोग थे।

Comments
Post a Comment