पीएचसी के सेवानिवृत्त सफाई कर्मी के लिए विदाई समारोह आयाेजित 🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
मशरक पीएचसी में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय सफाई कर्मी जंगबहादुर बासफोर को मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। जिसकी अध्यक्षता पारा मेडिकल स्टाप संजय कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप मौजूद रहे। जहां पीएचसी प्रभारी ने पूरे पीएचसी कर्मचारियों के तरफ से सेवानिवृत्त हुई कर्मी को छाता,अटैची, कपड़ा और बुके देकर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। सभी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त जंगबहादुर के सुखी जीवन की कामना की। पीएचसी प्रभारी ने कहां कि आपने अपने जीवन का बहुमूल्य समय अस्पताल को दिया अब आप सेवानिवृत्त हो रहे हैं आप स्वस्थ और तंदुरुस्त खुशहाल जीवन जीये। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,बीसीएम लव कुश कुमार, एकाउंटेंट जगनारायण,नेसाब आलम, राजकिशोर जी, अनिल कुमार, बिनोद कुमार, फार्मासिस्ट अरबिंद कुमार , अनिल कुमार मौजूद रहें। सभी ने सेवानिवृत्त कर्मी के कार्य की सराहना की।
Comments
Post a Comment