आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय 18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच
आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं
नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय
18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच
छपरा सदर प्रखंड के नैनी गांव में 18 अज्ञात लोगों का मेडिकल जांच किया गया। यह लोग पूर्वी और पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है और सासाराम में मजदूरी का काम करता था। विगत रात 9ः30 बजे रात्रि यह सभी लोग रात्रि विश्राम के लिए नैनी गांव के मंदिर पर बैठा था, सूचना मिलते ही इनसभी लोगों को गांव वालों की मदद से एक विद्यालय में रहने और खाने का प्रबंध कराया गया। गांव में बहुत ही डर का माहौल पैदा हो गया और तरह-तरह की भ्रांतियां फैलने लगी। भारतीय जनता पार्टी छपरा सदर मंडल के अध्यक्ष विश्वास गौतम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की चिंता का विषय नहीं है। आप सभी लोग निश्चिंततापूर्वक अपने अपने घरों में ही रहे। बिना मेडिकल जांच किए हुए कोई भी अज्ञात व्यक्ति इस पंचायत से बाहर नहीं जाएगा जो लोग आए थे वह भी सशंकित थे। परंतु विश्वास गौतम ने कहा कि आप लोगों को किसी तरह की डरने की जरूरत नहीं है। यहां भोजन पानी और रहने का उचित प्रबंध है। आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं। परंतु आप सभी लोग मेडिकल की जांच करवाने तक यही रहे और किसी तरह की अफरा-तफरी या भागम भाग ना करें। सुबह डॉ एस एस प्रसाद, छपरा सदर ब्लॉक मेडिकल प्रभारी से हमारी बात हुई और आज सुबह में 10ः00 बजे भोजन कराने के उपरांत सभी 18 अज्ञात लोगों का मेडिकल टीम द्वारा थर्मल टेस्ट कराकर संलग्नक पर्ची सभी को दे दिया गया। मेडिकल जांच में सभी लोग सही पाएगा और पुनः अपने गंतव्य के लिए पैदल चले गए। अरविंद कुमार सिंह उर्फ गोरखजी, कल्पनाथ प्रसाद, राजीव कुमार सिंह उर्फ टिकोरी , आदि लोग सहयोगी थे।
नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय
18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच
छपरा सदर प्रखंड के नैनी गांव में 18 अज्ञात लोगों का मेडिकल जांच किया गया। यह लोग पूर्वी और पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है और सासाराम में मजदूरी का काम करता था। विगत रात 9ः30 बजे रात्रि यह सभी लोग रात्रि विश्राम के लिए नैनी गांव के मंदिर पर बैठा था, सूचना मिलते ही इनसभी लोगों को गांव वालों की मदद से एक विद्यालय में रहने और खाने का प्रबंध कराया गया। गांव में बहुत ही डर का माहौल पैदा हो गया और तरह-तरह की भ्रांतियां फैलने लगी। भारतीय जनता पार्टी छपरा सदर मंडल के अध्यक्ष विश्वास गौतम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की चिंता का विषय नहीं है। आप सभी लोग निश्चिंततापूर्वक अपने अपने घरों में ही रहे। बिना मेडिकल जांच किए हुए कोई भी अज्ञात व्यक्ति इस पंचायत से बाहर नहीं जाएगा जो लोग आए थे वह भी सशंकित थे। परंतु विश्वास गौतम ने कहा कि आप लोगों को किसी तरह की डरने की जरूरत नहीं है। यहां भोजन पानी और रहने का उचित प्रबंध है। आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं। परंतु आप सभी लोग मेडिकल की जांच करवाने तक यही रहे और किसी तरह की अफरा-तफरी या भागम भाग ना करें। सुबह डॉ एस एस प्रसाद, छपरा सदर ब्लॉक मेडिकल प्रभारी से हमारी बात हुई और आज सुबह में 10ः00 बजे भोजन कराने के उपरांत सभी 18 अज्ञात लोगों का मेडिकल टीम द्वारा थर्मल टेस्ट कराकर संलग्नक पर्ची सभी को दे दिया गया। मेडिकल जांच में सभी लोग सही पाएगा और पुनः अपने गंतव्य के लिए पैदल चले गए। अरविंद कुमार सिंह उर्फ गोरखजी, कल्पनाथ प्रसाद, राजीव कुमार सिंह उर्फ टिकोरी , आदि लोग सहयोगी थे।
Comments
Post a Comment