जल्दी करे अंतिम मौका वैसे छात्र/छात्रा जो वर्ग 10वी और 12वी पास किये है, जिनका 10,000 में मेघा सूची नहीं बना है, वो अभी फिर से फॉर्म आज ही अप्लाई कर सकते है | 10000 ki rashi ke liye kaun sa form bhare class 1oth or 12th
बिहार बोर्ड से फर्स्ट आए छात्र-छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार
कोरोना काल में आगे की पढ़ाई के लिए छात्रों को मिलेगी आर्थिक सहायता, खाते में जाएंगे रुपए
बिहार बोर्ड अपने सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए विद्यार्थिओं को 25 हजार रुपए तक की छात्रवृति देगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। छात्रवृत्ति की राशि मिलने आए छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगी। बतादें कि बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा मे इस वर्ष लगभग 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जो भी छात्र और छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं उनके प्रोत्साहन के लिए बिहार सरकार उन सभी के बैंक खाते मे 25 हजार रुपए तक की छात्रवृति प्रदान करेगी।
छात्रवृति का लाभ उठाने के लिए सभी प्रथम श्रेणी छात्र और छात्राओं को आवेदन करना होगा। सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि इसबार प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं को सरकार के द्वारा बिहार स्काॅलरशिप योजना 2020 के तहत प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते मे भेजी जाएगी। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा मे प्रथम श्रेणी से पास हुए है। ऐसे सभी छात्र और छात्राओं को राशी उपलब्ध कराई जायेगी, जिसकी मदद से वे सभी अपने आगे की पढाई के लिए इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग कर सकें।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
आपको बिहार छात्रवृति योजना 2020 के लिए बिहार सरकार के ई-कल्याण बिहार मुख्यमंत्री योजना ekalyan.bih.nic.in के साइट पर जाकर उसमे मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को भरना होगा। उसके बाद बोर्ड के द्वारा जांच कराकर छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
डीबीटी के माध्यम से छात्रों के खाते में जाएगी राशि
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 10 हजार से 25 हजार तक की राशि दी जानी है। इसके लिए छात्रों को सरकार के बेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन को सही सही भरना होगा।
मैट्रिक के प्राप्तांक के प्रतिशत पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी। वहीं 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 15 हजार तथा 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।


Comments
Post a Comment