जुड़ुआ पुत्रो को जन्म दे शिक्षिका ने तोड़ा दम ✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥


शिक्षिका की मौत से प्रखण्ड के शिक्षकों में शोक की लहर

पानापुर(सारण)प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी नरोत्तम में पदस्थापित एक शिक्षिका ने पटना के एक निजी नर्सिंग होम में जुड़वां पुत्रो को जन्म देकर खुद मौत की आगोश में चली गयी । मृत  शिक्षिका पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुरेश कुमार सिंह की 36 वर्षीया पत्नी उर्मिला सिंह बतायी जाती है जो वर्ष 2007 में  शिक्षक के पद पर नियोजित हुई थी  घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले गए। पटना स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद उन्होंने जुड़वां पुत्रो को जन्म दिया लेकिन  मौत को मात न दे सकी ।परिजनों के अनुसार समय पूर्व जन्मे दोनो बच्चे फिलहाल आईसीयू में है और फिलहाल स्वस्थ्य हैं। शिक्षिका की मौत की खबर मिलते ही प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी ।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ,सचिव नवल किशोर राय ,सुरेश कुमार यादव, सुधीर सिंह, निरंजन सिंह ,अशोक राय ,बीआरपी कांता राम ,कवींद्र रेणु , रमेश कुमार सिंह ,प्रियरंजन कुमार  ,सुशील प्रसाद,विकाश सिंह   सहित अन्य शिक्षकों ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बधाया तथा गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है ।

Comments

Popular posts from this blog

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

आपकी इस दुःख की घड़ी में हम सभी गांव वाले आपके साथ हैं नैनी निवासियों ने दिया मानवता का परिचय 18 प्रवासी लोगों का किया गया मेडिकल जांच