पानापुर में आसमानी बिजली गिरने से दो महिला घायल ⛔🔴⛔🔴⛔🔴⛔🔴⛔🔴




पानापुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार पांच दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने किसानों को भारी राहत दी है। लोगों को बारिश का इंतजार था। मगर लगातार एक सप्ताह से हुई मुसलाधार बारिश के साथ घनघोर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला घायल हो गई है। मामला है कि पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव में मंगलवार की अहले सुबह में संतोष महतो के मकान के उपर छत पर गड़े माड़ो के बांस पर आकाशीय बिजली गिरने से छत छेदकर आकाशीय बिजली घर में जा घुसी जिसके चपेट में घर में सोयी दो महिला जख्मी हो गयी। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय प्रखंड चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया।आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के मीटर भी जल गई, बता दें कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए तरैया प्रखंड के उसरी गाँव निवासी रामाशंकर महतो की 36 वर्षीय पत्नी ललिती देवी और 60 वर्षीय रूपझरी देवी दो दिन पूर्व ही शादी में शामिल होने आई थी। घायल को परिजनों द्वारा दोनों को घायलवस्था में स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकर : 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, तिरंगा आधा झुका रहेगा Nahi rahe Bharat ratn lata mangeshkar , lata mangeshkar jee nahi ab

यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया | मशरक प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

आज दिन में पंचायत के अटौली गाँव में बजरंग क्रिकेट मैच के उद्धघाटन कार्यक्रम में भावी मुखिया प्रत्यासी कुँज मेगा मार्ट पप्पू सिंह शामिल हुए। साथ ही बच्चो को उत्साह भी दिलाये।