Posts

Showing posts from June, 2020

पानापुर में आसमानी बिजली गिरने से दो महिला घायल ⛔🔴⛔🔴⛔🔴⛔🔴⛔🔴

Image
पानापुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार पांच दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने किसानों को भारी राहत दी है। लोगों को बारिश का इंतजार था। मगर लगातार एक सप्ताह से हुई मुसलाधार बारिश के साथ घनघोर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला घायल हो गई है। मामला है कि पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव में मंगलवार की अहले सुबह में संतोष महतो के मकान के उपर छत पर गड़े माड़ो के बांस पर आकाशीय बिजली गिरने से छत छेदकर आकाशीय बिजली घर में जा घुसी जिसके चपेट में घर में सोयी दो महिला जख्मी हो गयी। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय प्रखंड चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया।आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के मीटर भी जल गई, बता दें कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए तरैया प्रखंड के उसरी गाँव निवासी रामाशंकर महतो की 36 वर्षीय पत्नी ललिती देवी और 60 वर्षीय रूपझरी देवी दो दिन पूर्व ही शादी में शामिल होने आई थी। घायल को परिजनों द्वारा दोनों को घायलवस्था में स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

घर वालें बोलें बीमारी से हुई मौत, गांव वालें बोले कोरोना से हुई मौत 🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️

Image
मामला है कि अरना पूरब टोला गांव निवासी स्व मथुरा शर्मा के पैतालीस वर्षीय पुत्र प्रदीप शर्मा सिलीगुड़ी से एक सप्ताह पहले घर आये थे तब से ही उनका तबीयत खराब था उन्हें सर्दी खासी बुखार के साथ फेफड़ा से सास लेने की समस्या थी। और सोमवार की सुबह चार बजे के करीब उनकी मौत हो गई 🟥🟦🟥🟦🟥🟦🟥🟦🟥🟦 शिक्षक नेता संतोष सिंह ने मामले में पहल करतें हुए पीएचसी में खबर कर जिले से जांच टीम को बुलाकर स्वाग जांच के लिए भेजा मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव में काली स्थान के पास सिलीगुड़ी से आये एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई वही परिजनों ने बताया कि मौत कोरोना से हुई है। मामला है कि अरना पूरब टोला गांव निवासी स्व मथुरा शर्मा के पैतालीस वर्षीय पुत्र प्रदीप शर्मा सिलीगुड़ी से एक सप्ताह पहले घर आये थे तब से ही उनका तबीयत खराब था उन्हें सर्दी खासी बुखार के साथ फेफड़ा से सास लेने की समस्या थी। और सोमवार की सुबह चार बजे के करीब उनकी मौत हो गई जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। उनकी मौत के बाद उसके दरवाजे पर गांव वाले भी जाने से डरने लगे और जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक दाह संस्कार नही होगा कह...

जुड़ुआ पुत्रो को जन्म दे शिक्षिका ने तोड़ा दम ✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥✝️🟥

Image
शिक्षिका की मौत से प्रखण्ड के शिक्षकों में शोक की लहर पानापुर(सारण)प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी नरोत्तम में पदस्थापित एक शिक्षिका ने पटना के एक निजी नर्सिंग होम में जुड़वां पुत्रो को जन्म देकर खुद मौत की आगोश में चली गयी । मृत  शिक्षिका पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुरेश कुमार सिंह की 36 वर्षीया पत्नी उर्मिला सिंह बतायी जाती है जो वर्ष 2007 में  शिक्षक के पद पर नियोजित हुई थी  घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले गए। पटना स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद उन्होंने जुड़वां पुत्रो को जन्म दिया लेकिन  मौत को मात न दे सकी ।परिजनों के अनुसार समय पूर्व जन्मे दोनो बच्चे फिलहाल आईसीयू में है और फिलहाल स्वस्थ्य हैं। शिक्षिका की मौत की खबर मिलते ही प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी ।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ,सचिव नवल किशोर राय ,सुरेश कुमार यादव, सुधीर सिंह, निरंजन सिंह ,अशोक राय ,बीआरपी कांता राम ,कवींद्र रेणु , रमेश कुमार सिंह ,प्रियरंजन कुमार  ,सुशील प्रसाद,वि...

मशरक में कोरोना माई की होने लगी पूजा, फैला है अंधविश्वास 🟤⛔🟤⛔🟤⛔🟤⛔🟤⛔

Image
भारत की धरती देवभूमि की संस्कृति आस्था और विश्वास से बनी है लेकिन इससे भी इंकार नही किया जा सकता है कि जब आस्था जब विश्वास से अंधविस्वास में बदल जाती है तो बड़ी मुसीबत भी लेकर आती है। कई बार इसका नुकसान बड़ा हो जाता है। अब कोरोना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जो अंधविस्वास फैला है वो किसी बड़ी मुसीबत का मार्ग प्रसस्त कर रहा।मशरक प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह हर गांव में दर्जनों महिलाओं ने हाथ में पूजन सामग्री लोटे में जल लिए हुए निकल पड़ी जितने लोगों की नजर पड़ी सभी लोग अधंविश्वास में पड़ीं महिलाओं को देखकर हतप्रभ रह गए।कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी जो चीन के वुहान‌ शहर से निकल कर पूरे विश्व में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है जिसे सारा संसार एक जैविक हथियार मान रहा है, वही मशरक प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों की महिलाएं इसे कोरोना माई समझ गई,और घर से लोंग इलाइची लड्डू फूल लेकर  बाहर के मैदान में पहुंची और कोरोना भगाने को लेकर मंगल गीत भी गाए और पूजा अर्चना कर सिंदूर से रोड़ी अब तक के साथ कोरोना माई की पूजा भी की।