मशरक के अलग-अलग गांवों में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट में आधा दर्जन घायल ✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️✝️
मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शनिवार को जमीनी विवाद में जमकर हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पहले मामले में थाना क्षेत्र के शिवरी मोड़ पर ईख का खेत सींचने के हुए विवाद में हुए जमकर मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये। घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए मशरक पीएचसी पर लाया गया जहां इलाज के दौरान घायलों की पहचान शिवरी गांव निवासी मीतू मांझी के चौंतीस वर्षीय पुत्र विजय मांझी,विजय मांझी के पत्नी लालमुखी देवी,दो पुत्र पच्चीस वर्षीय बिनोद मांझी,अठारह वर्षीय नीरज मांझी के रूप में हुई। घायल विजय मांझी ने बताया कि मेरे खेत में ईख की फसल कुछ ही दिन पहले लगायी गयी है उसी खेत में लगें बोरिंग से बगल का पड़ोसी खेत की सिंचाई करने लगा जिसे रोकने पर मारपीट की घटना हो गई जिसमें विरोधी पक्ष के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में घायलों ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मारपीट के लिए आरोपित किया है। वहीं दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में पैतृक जमीन जो खेती के लिए हैं उस पर एक ही पक्ष द्वारा कब्जा के नियत से टैक्टर द्वारा जोतने के विवाद में मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मशरक पीएचसी पर लाया गया जहां उसकी पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी विश्वनाथ राय के पैतीस वर्षीय पुत्र ललन राय के रूप में हुई। घायल ललन राय ने बताया कि पैतृक संपत्ति के रूप में मिलें खेत को एक पक्ष द्वारा पूरे हिस्से पर टैक्टर द्वारा जोतने की कोशिश की जा रही थी कि उसी को रोकने के दौरान मारपीट में वह घायल हो गया। जिस खेती की जमीन पर मारपीट हुई उस पर पहले से ही रोक की कानूनी कार्रवाई हुई है तब भी विरोधी नही मानें हैं । दोनों मामले में मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच कर रही है।

😌
ReplyDelete